WCL Apprentice Recruitment 2025: WCL में बंपर भर्ती 2025! 1213 पदों पर ITI, Diploma और Graduate Apprentices की भर्ती – बिना परीक्षा, सीधा मेरिट से चयन! अभी करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Western Coalfields (WCL) Apprentices Recruitment 2025

WCL Apprentice Recruitment 2025 :- आप सभी को बताना चाहूँगा कि अगर आप ITI, Diploma या Engineering Graduate हैं और महाराष्ट्र या मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है। Western Coalfields Limited (WCL) ने एक साल की Apprentice Training के लिए कुल 1,213 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।ऑनलाइन आवेदन तारीख: 17 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले westerncoal.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | यदि आप बैंक ऑफ इंडिया एसओ भर्ती 2025  मे  होने वाले पूर्ण जानकारी को जानना चाहते है , जैसे – महत्वपूर्ण तिथियाँ , आवेदन शुल्क , पदों का विवरण , शिक्षा योग्यता , आयु सीमा , ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया , Important Links , FAQ , जैसे बाते को विस्तार रूप से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़े |

और जो भी आवेदक वेस्टर्न कोलफील्ड्स (WCL) अपरेंटिस भर्ती 2025 का आने का इंतजार कर रहे थे तो हम अपने इस आर्टिकल कि मदद से यह बता देना चाहेंगे कि उन सभी आवेदको का  इंतजार ख़तम हो चूका है. क्यूंकि Western Coalfields Limited (WCL) के द्वारा नोतिफ़िकेसन जारी कर दिया गया है |

Read Also More Latest Update:- 

जहाँ से आप सब अपना अपना फॉर्म भर सकते है ,हमारे इस आर्टिकल में सारी जानकारी बताई गई है और अंत में इम्पोर्टेन्ट लिंक उपलब्ध कराइ गई है जहाँ से आप आसानी से अपना ऑफलाइन फॉर्म फिल उप कर सकते हैं |

WCL Apprentice Recruitment 2025 -Overall

विवरण जानकारी
भर्ती का नाम Western Coalfields (WCL) Apprentices Recruitment 2025
कंपनी Western Coalfields Limited (WCL)
विभाग HRD Department, Maharashtra & Madhya Pradesh
पोस्ट नाम Apprentice
कुल पद 1,213
विज्ञापन संख्या WCL/HRD/Apprentice/Notification/2025-26/51
आवेदन मोड Online
आवेदन शुरू 17 नवंबर 2025
अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in

 

WCL Apprentice Recruitment 2025 – पूरी जानकारी

Western Coalfields Limited (WCL), जो एक Mini Ratna Company है, ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए Apprentice Trainees के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती 13 नवंबर 2025 को जारी हुई और इसमें 1213 पद शामिल हैं।

यह भर्ती खासकर उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है जो इंजीनियरिंग, ITI, Diploma, तकनीकी ट्रेड, में करियर बनाना चाहते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 1 साल की ट्रेनिंग (12 महीने) दी जाएगी और अच्छा स्टाइपेंड भी मिलेगा।

सबसे खास बात –

  • इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं है
  • चयन सिर्फ मेरिट के आधार पर होगा

 

आप सभी युवाओं को हम, इस आर्टिकल मे हम, ना केवल वेस्टर्न कोलफील्ड्स (WCL) अपरेंटिस भर्ती 2025 केे बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको पूरी – पूरी आवेदन प्रक्रिया  की विस्तृत स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप आशानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकेें तथा

आर्टिकल को अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकलस को प्राप्त करके इनका लाभ उठा सकेंगे |

WCL Recruitment 2025 – योग्यता (Eligibility Criteria)

Graduate Apprentice

  • Bachelor’s Degree in Mining Engineering

Technician (Diploma) Apprentice

  • Diploma in Mining

  • Diploma in Mining and Mine Surveying Engineering

Trade Apprentices (ITI Trades) – योग्यता

ट्रेड आवश्यक योग्यता
COPA 10th पास + 1 साल का Trade Certificate
Fitter 10th पास + 2 साल का Trade Certificate
Electrician 10th पास + 2 साल का Trade Certificate
Welder 10th पास + 1 साल का Certificate
Wireman 10th पास + 2 साल का Certificate
Surveyor 10th पास + 2 साल का Certificate
Mechanic Diesel 10th पास + 1 साल का Certificate
Draughtsman (Civil) 10th पास + 2 साल का Certificate
Machinist 10th पास + 2 साल का Certificate
Turner 10th पास + 2 साल का Certificate
Pump Operator Cum Mechanic 10th पास + 1 साल Certificate
Steno (Hindi) 10th + 1 साल का Certificate
Security Guard केवल 10th पास

 

आयु सीमा (Age Limit)

1 अगस्त 2025 के अनुसार

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

  • अधिकतम आयु: 26 वर्ष

जन्म तिथि 2 अगस्त 1999 से 2 अगस्त 2007 के बीच होना चाहिए।

आयु में छूट:

कैटेगरी छूट
OBC-NCL 3 वर्ष
SC/ST 5 वर्ष
PwBD (UR/EWS) 10 वर्ष
PwBD (OBC) 13 वर्ष
PwBD (SC/ST) 15 वर्ष

 

WCL Apprentice Recruitment 2025 – कुल रिक्तियां 1,213

Vacancies Breakdown:

  • Graduate Apprentice – 101

  • Diploma Apprentice – 215

  • Trade Apprentice – 836

  • Security Guard (Optional) – 61
    कुल: 1,213 पद

इसके बाद प्रत्येक एरिया (Nagpur, Chandrapur, Wani, WCL HQ आदि) की पूरी ट्रेड-वाइज वैकेंसी वही है जो आपने दी है—इन्हें संरक्षित रखा गया है।

WCL Apprentice 2025 – Stipend (मासिक वेतन)

Apprentice Category Stipend
Graduate Apprentice ₹12,300
Diploma Apprentice ₹10,900
Trade Apprentice (2 Years Course) ₹11,040
Trade Apprentice (1 Year Course) ₹10,560
Security Guard ₹8,200

 

WCL Apprentice 2025 – Selection Process

यह भर्ती पूरी तरह मेरिट आधारित है।

Graduate/Diploma Apprentice

  • मेरिट = आवेदन में दर्ज अंक (Degree/Diploma)

ITI Apprentice

  • मेरिट = (10th Marks + ITI Certificate Marks) का औसत

Security Guard

  •  मेरिट = केवल 10th Marks

कोई परीक्षा नहीं, केवल दस्तावेज़ सत्यापन + मेरिट लिस्ट

WCL Apprentice Recruitment 2025 – Apply Online कैसे करें?

आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में है:

Step 1: NATS Portal पर Registration (Graduate/Diploma)

  1. NATS वेबसाइट पर जाएँ

  2. Student → General Student पर क्लिक करें

  3. Registration फॉर्म भरें

  4. OTP verification

  5. Login ID & Password प्राप्त करें

Step 2: NAPS Portal पर Registration (ITI Trades)

  1. NAPS पोर्टल खोलें

  2. Candidate → Register पर जाएँ

  3. अपनी जानकारी भरें

  4. Login ID & Password प्राप्त करें

Step 3: WCL वेबसाइट पर Online Application

  1. westerncoal.in पर जाएँ

  2. Career → Apprentice पर क्लिक करें

  3. अपनी Category (Trade/Graduate) चुनें

  4. Apply पर क्लिक करें

  5. एप्लीकेशन फॉर्म भरें

  6. सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें

  7. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालें

Important Links

Registration for NATS Portal (Graduate/Diploma) Click Here 
Registration for NAPS (ITI Trade) Click Here 
Online Apply Now Trade Apprentice || Graduate Apprentice 
Download Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram || YouTube

 

निष्कर्ष – WCL Apprentice Recruitment 2025

इस लेख में हमने आपको WCL Apprentice Recruitment 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान किया गया  हैं। साथ ही, यह भी बताया है कि आप अपना फॉर्म आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे WCL Apprentice Recruitment 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से जाए ताकि कोई भी नया अपडेट मिल सके

WCL Apprentice Recruitment 2025 से सम्बंधित आप सभी लोगो ने  को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से डी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQs – WCL Apprentice Recruitment 2025

Q1. कुल कितने पद हैं?

Ans:- कुल 1,213 पद।

Q2. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans:- 30 नवंबर 2025

Q3. आवेदन कहाँ से करें?

Ans:- westerncoal.in से। डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Q4. योग्यता क्या है?

Ans:- Trade के अनुसार ITI, Diploma, Graduation और न्यूनतम 10th पास।

Q5. क्या NATS/NAPS रजिस्ट्रेशन ज़रूरी है?

Ans:- हाँ, यह अनिवार्य है।

A K Sah

Amit Kumar Sah is the founder and editor of Rojgar Parinam website. He has been interested in providing the latest information about government jobs, exam result , admit card, scholarships and government schemes, he has been providing reliable and useful content to help job seekers and individuals stay updated.

View all posts by A K Sah

Leave a comment