UP DElEd Admission 2025: यूपी डी.एल.एड एडमिशन 2025 शुरू! नोटिफिकेशन जारी – योग्यता, पात्रता, चयन प्रक्रिया और आवेदन लिंक यहीं देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP DElEd Admission 2025 :- क्या आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते है और आप शिक्षक बनने का सपना देखते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है |  परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश ने यूपी डीएलएड (बीटीसी) एडमिशन 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार को बताना चाहते है कि आवेदन शुरू होने की तिथि 24 नवंबर 2025 से है और आवेदन का अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। यह एडमिशन सरकारी DIET कॉलेजों, CTE वाराणसी और NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट DElEd कॉलेजों में होगा। 

इस पूरे आर्टिकल में हम आपको देंगे -पात्रता, फीस, तिथि और आवेदन प्रक्रिया पूरी जानकारी नीचे दी गई है। अगर आप यूपी डीएलएड में एडमिशन कराना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत जरुर पढ़े | 

Latest More Update:- 

इस लेख के अंत  में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराइ गई है जहा से आप आसानी से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

UP DElEd Admission 2025 :-Overall

विभाग का नाम Examination Regulatory Authority, Uttar Pradesh
कोर्स Diploma in Elementary Education (D.El.Ed)
सेशन 2025–26
राज्य उत्तर प्रदेश
आवेदन प्रारंभ 24 नवंबर 2025
आवेदन अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in

 

UP DElEd Admission 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

इवेंट तिथि
आवेदन शुरू 24/11/2025
आवेदन समाप्त 15/12/2025
फीस भुगतान अंतिम तिथि 16/12/2025
आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि 18/12/2025
राज्य मेरिट रैंक जारी 23/12/2025

 

UP DElEd Admission 2025: आवेदन शुल्क (Application Fee)

श्रेणी शुल्क
General / OBC ₹700
SC / ST ₹500
दिव्यांग ₹200
भुगतान माध्यम ऑनलाइन

 

UP DElEd 2025 पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

  •  उम्मीदवार ने हाई स्कूल + इंटरमीडिएट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास किया हो
  •   ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक होना जरूरी
  •   SC / ST / OBC / PWD / FF Dependent / Ex-servicemen को 5% की छूट

UP DElEd क्या है? (What is DElEd?)

पहले इसे BTC (Basic Teacher Certificate) कहा जाता था। अब NCTE के 2014 नियमों के अनुसार इसका नाम D.El.Ed – Diploma in Elementary Education कर दिया गया है। यह दो साल का प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है।

UP DElEd 2025 चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन पूरी तरह मेरिट बेस्ड होगा। हाई स्कूल + इंटर + ग्रेजुएशन के प्रतिशत का औसत प्रतिशत को 2 दशमलव तक राउंड ऑफ किया जाएगा दो उम्मीदवारों के स्कोर समान होने पर

  • पहले आयु

  • फिर नाम (Alphabetically) के आधार पर चयन

UP DElEd 2025 निवासी पात्रता (Residential Eligibility)

  • केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
  • एडमिशन के समय डोमिसाइल सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य है।

UP DElEd फोटो व हस्ताक्षर निर्देश (Photo & Signature Requirements)

 फोटो

  • हाल ही का पासपोर्ट साइज

  • चेहरा स्पष्ट

  • साइज: 20 KB से कम, 3.5 × 4.5 cm

 हस्ताक्षर

  • सफेद कागज पर काला पेन

  • साइज: 10 KB से कम, 4.5 × 2.5 cm

UP DElEd 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Apply)

  •  आधिकारिक वेबसाइट खोलें — updeled.gov.in

UP DElEd Admission 2025

  •  Registration पर क्लिक करें

UP DElEd Admission 2025

  •  अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें
  •  फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
  •  आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें
  •  फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें

Important Links

Online Apply Now Click Here
Download Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram || YouTube

 

निष्कर्ष:-UP DElEd Admission 2025

इस लेख में हमने आपको यूपी डीएलएड एडमिशन 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान किया गया  हैं। साथ ही, यह भी बताया है कि आप अपना एडमिशन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूपी डीएलएड एडमिशन 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से जाए ताकि कोई भी नया अपडेट मिल सके

UP DElEd Admission 2025 से सम्बंधित आप सभी लोगो ने  को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से डी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQ’s – UP DElEd Admission 2025

Q1. UP DElEd का फुल फॉर्म क्या है?

Ans :- Uttar Pradesh Diploma in Elementary Education.

Q2. UP DElEd क्या है?

Ans :- यह प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए दो वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स है, जिसे पहले BTC कहा जाता था।

Q3. UP DElEd 2025 का अंतिम तिथि क्या है?

Ans :- 15 दिसंबर 2025 आखिरी तारीख है।

Q4. UP DElEd में चयन कैसे होगा?

Ans :- मेरिट के आधार पर — हाई स्कूल, इंटर और ग्रेजुएशन के नंबर मिलाकर।

Q5. क्या दूसरे राज्य के छात्र आवेदन कर सकते हैं?

Ans :- नहीं, केवल उत्तर प्रदेश निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।

Leave a comment