SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025 PDF Download: परीक्षा पैटर्न, सिलेक्शन प्रोसेस और फिजिकल टेस्ट डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025

SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025:- अगर आप SSC Delhi Police Constable Exam 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का है। यहाँ आपको मिलेगा Delhi Police Constable Exam Pattern, Selection Process और Syllabus का पूरा विवरण, साथ ही PDF Download Link भी।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 22 सितंबर 2025 को जारी किया गया है। इस बार कुल 7,565 पदों पर भर्ती होगी। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर तुरंत अप्लाई करें।

अगर आप एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहला कदम है – SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025 को अच्छी तरह से समझना। यह सिलेबस न केवल आपकी पढ़ाई को एक सुनियोजित दिशा में ले जाएगा, बल्कि परीक्षा में बेहतर स्कोर करने में भी मदद करेगा। उम्मीदवार SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025 PDF Download करके पूरे पाठ्यक्रम को एक जगह पर रख सकते हैं और अपनी दिनचर्या के अनुसार स्मार्ट स्टडी प्लान बना सकते हैं।

Read Also:-

यह भर्ती न केवल रोजगार का अवसर है, बल्कि बिहार के ग्रामीण विकास से जुड़कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का भी माध्यम है। इसलिए, इस लेख में हम आपको Bihar Jeevika 2025 भर्ती से संबंधित विषयवार पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया और तैयारी से जुड़े टिप्स विस्तार से बताएंगे।

SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025: Overall

विशेष जानकारी विवरण
भर्ती बोर्ड Staff Selection Commission (SSC)
पद का नाम Constable (Executive) Male & Female
नौकरी का स्थान दिल्ली
परीक्षा का नाम SSC Delhi Police Constable Exam 2025
चयन प्रक्रिया CBT → PET & PMT → Document Verification → Medical
परीक्षा मोड Online (CBT)
सिलेबस डाउनलोड Online PDF
ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in

 

SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025 की चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया चार स्टेप्स में होगी:

  1. Computer-Based Examination (CBE) – 100 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा।
  2. Physical Endurance & Measurement Test (PET & PMT) – केवल क्वालिफाइंग।
  3. Document Verification – सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की जांच।
  4. Medical Examination – पूरी हेल्थ चेकअप।

CBE के अंक + PET पास करने के बाद ही आपका फाइनल सेलेक्शन होगा।

SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025: परीक्षा पैटर्न

परीक्षा का प्रकार: Online CBT

समय सीमा: 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट)

प्रश्नों की संख्या: 100 MCQs

कुल अंक: 100

नकारात्मक अंकन: 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर

भाषा: हिंदी और अंग्रेजी

परीक्षा पैटर्न टेबल

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य ज्ञान / करेंट अफेयर्स 50 50
रीजनिंग 25 25
संख्यात्मक योग्यता 15 15
कंप्यूटर (MS Word, Excel आदि) 10 10
कुल 100 100

 

Delhi Police Constable Syllabus 2025

1. General Knowledge / Current Affairs

  • भारत और पड़ोसी देश

  • इतिहास, संस्कृति, भूगोल

  • भारतीय अर्थव्यवस्था, राजनीति और संविधान

  • खेल, वैज्ञानिक अनुसंधान

  • करेंट अफेयर्स (National + International)

  • Environment & Society

2. Reasoning (तर्कशक्ति)

  • Verbal & Non-Verbal Reasoning

  • Series (Number, Figural, Semantic)

  • Coding-Decoding

  • Venn Diagram

  • Problem Solving, Decision Making

  • Syllogism, Statement & Conclusion

  • Visualisation & Space Orientation

3. Numerical Ability (संख्यात्मक योग्यता)

  • Number System

  • Decimals & Fractions

  • Ratio & Proportion

  • Percentage, Average

  • Profit & Loss, Discount

  • Simple & Compound Interest

  • Time & Distance, Time & Work

  • Graphs of Linear Equations

  • Mensuration

4. Computer Fundamentals

  • MS Word, MS Excel Basics

  • Internet & Email

  • Web Browser, Search Engines

  • FTP, HTTP, Blogs, Video Conferencing

  • E-Banking Basics

Delhi Police Physical Test (PET & PMT) 2025

 पुरुष उम्मीदवार

आयु दौड़ (1600m) लंबी कूद ऊंची कूद
30 वर्ष तक 6 मिनट 14 फीट 3’9’’
30-40 वर्ष 7 मिनट 13 फीट 3’6’’
40 वर्ष से ऊपर 8 मिनट 12 फीट 3’3’’

 

महिला उम्मीदवार

आयु दौड़ (1600m) लंबी कूद ऊंची कूद
30 वर्ष तक 8 मिनट 10 फीट 3’
30-40 वर्ष 9 मिनट 9 फीट 2’9’’
40 वर्ष से ऊपर 10 मिनट 8 फीट 2’6’’

 

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 170 सेमी और सीना 81–85 सेमी (ST के लिए 165/76–80 सेमी)।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 157 सेमी (ST के लिए 155 सेमी)।

SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025: Medical Examination 2025

  • उम्मीदवार पूरी तरह स्वस्थ होना चाहिए।

  • दोनों आँखों की दृष्टि 6/12 (बिना चश्मे के)।

  • रंग अंधापन (Colour Blindness) नहीं होना चाहिए।

  • Tattoo केवल religious या नाम आधारित मान्य होंगे।

SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025 PDF Download कैसे करें?

SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025

  • Notice Board में Constable (Executive) Notification 2025 पर क्लिक करें।
  • PDF ओपन होगा → Download बटन पर क्लिक करें।
  • Page No. 15 पर Exam Pattern & Syllabus मिलेगा।

Important Links

Download Syllabus PDF Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel  WhatsApp || Telegram || YouTube

 

निष्कर्ष (Conclusion)

SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025 की तैयारी के लिए समय का प्रबंधन, निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच सबसे महत्वपूर्ण है। अगर आप उपरोक्त सुझावों का पालन करते हैं, तो सफलता निश्चित है।

SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025:- से सम्बंधित आप सभी लोगो ने  को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से डी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQs – SSC Delhi Police Constable Syllabus 2025

Q. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 कौन आयोजित करेगा?

Ans:- SSC (Staff Selection Commission)।

Q. परीक्षा का पहला चरण क्या है?

Ans:- Computer-Based Examination (CBE)।

Q. परीक्षा में कितने प्रश्न होंगे?

Ans:- 100 प्रश्न, कुल 100 अंक।

Q. क्या नेगेटिव मार्किंग है?

Ans:- हाँ, हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

Q. परीक्षा की समय सीमा क्या है?

90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट)।

A K Sah

Amit Kumar Sah is the founder and editor of Rojgar Parinam website. He has been interested in providing the latest information about government jobs, exam result , admit card, scholarships and government schemes, he has been providing reliable and useful content to help job seekers and individuals stay updated.

View all posts by A K Sah

Leave a comment