JSSC Jail Warder Bharti 2025: 1733 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास को मौका, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
JSSC Jail Warder Bharti 2025

JSSC Jail Warder Bharti 2025 :- अगर आप भी झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और पुलिस या जेल विभाग में काम करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर आ चुका है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने Jail Warder (कक्षपाल) के पदों पर JSSC Jail Warder Bharti 2025 के तहत 1733 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप सभी युवा उम्मीदवारों को बता दे कि आवेदन करने की तिथि  09 जनवरी 2026 से शुरू है और आवेदन का अंतिम तिथि 08 फरवरी 2026 तक रहेगा | अच्छी खबर यह है कि अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जा सकता है |

इस आर्टिकल में हम आपको JSSC Jail Warder Bharti 2025 से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी आसान और समझने योग्य भाषा में बताएंगे, जाने पूरी जानकारी – आवेदन तिथि, योग्यता
, आयु सीमा, शारीरिक मापदंड, चयन प्रक्रिया, वेतनमान,
और आवेदन करने की पूरी जानकारी स्टेप-बाय-स्टेप दिया गया है, जिसे आप पढ़कर आसानी से अपना फॉर्म भर सकते हैं | अगर आप इस आर्टिकल को विस्तार रूप से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़े |

और जो भी आवेदक जेएसएससी जेल वार्डर भर्ती 2025 का आने का इंतजार कर रहे थे तो हम अपने इस आर्टिकल कि मदद से यह बता देना चाहेंगे कि उन सभी आवेदको का  इंतजार ख़त्म हो चूका है. क्यूंकि  झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के द्वारा नोतिफ़िकेसन जारी कर दिया गया है |

Read Also More Latest Update:- 

आप सभी को बता दे की हमारे इस आर्टिकल में JSSC Jail Warder Bharti 2025 से जूरी सारी जानकारी बताई गई है और अंत में इम्पोर्टेन्ट लिंक उपलब्ध कराइ गई है जहाँ से आप आसानी से अपना ऑनलाइन फॉर्म फिल उप कर सकते हैं |

JSSC Jail Warder Bharti 2025 : Overview

विवरण जानकारी
भर्ती संस्था झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
भर्ती का नाम JSSC Jail Warder Bharti 2025
पद का नाम कक्षपाल (Jail Warder)
कुल पद 1733
आवेदन माध्यम Online
आवेदन शुरू 09 जनवरी 2026
आवेदन अंतिम तिथि 08 फरवरी 2026
वेतनमान Level-2 (₹19,900 – ₹63,200)
आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in

 

 JSSC Jail Warder Bharti 2025: भर्ती की पूरी जानकारी

आप सभी को बता दे कि JSSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले यह भर्ती 07 नवंबर 2025 से शुरू होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से आवेदन प्रक्रिया को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। अब आयोग ने दोबारा नोटिस जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है

JSSC Jail Warder Bharti 2025

यह भर्ती झारखंड राज्य के जेल विभाग में की जाएगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को कक्षपाल (Jail Warder) के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

 JSSC Jail Warder Bharti 2025: Important Dates

इवेंट तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू 09.01.2026
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 08.02.2026
आवेदन माध्यम Online

 उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन कर लें।

 JSSC Jail Warder Bharti 2025: Application Fee

वर्ग आवेदन शुल्क
General / Other State ₹100
SC / ST (Jharkhand निवासी) ₹50

 आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

 JSSC Jail Warder Vacancy 2025: पदों का विवरण

पद का नाम पदों की संख्या
कक्षपाल (Jail Warder) 1733

 यह एक बंपर भर्ती है, जिससे हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलेगा।

 JSSC Jail Warder Bharti 2025: Educational Qualification

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार का केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 उच्च योग्यता वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

 JSSC Jail Warder Bharti 2025: शारीरिक मापदंड (Physical Standard)

 पुरुष उम्मीदवारों के लिए

UR / EWS / OBC / BC

  • ऊंचाई: 160 सेमी

  • सीना (फुलाकर): 81 सेमी

SC / ST

  • ऊंचाई: 155 सेमी

  • सीना (फुलाकर): 79 सेमी

 महिला उम्मीदवारों के लिए

  • ऊंचाई: 148 सेमी

  • सीना: लागू नहीं

 शारीरिक मापदंड चयन प्रक्रिया का अनिवार्य हिस्सा है।

 JSSC Jail Warder Bharti 2025: Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

  • अधिकतम आयु: वर्ग के अनुसार

 आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

 JSSC Jail Warder Bharti 2025: Pay Scale (वेतनमान)

पद वेतन
कक्षपाल (Jail Warder) Level-2 (₹19,900 – ₹63,200)

इसके अलावा अन्य सरकारी भत्ते भी लागू होंगे।

 JSSC Jail Warder Bharti 2025: Selection Process

इस भर्ती में चयन तीन चरणों में किया जाएगा :-

  •  शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा
  •  लिखित परीक्षा
  •  चिकित्सीय जांच (Medical Test)

 सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को ही अंतिम चयन मिलेगा।

 JSSC Jail Warder Bharti 2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –

  •  jssc.jharkhand.gov.in
  • JSSC Jail Warder Bharti 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

JSSC Jail Warder Bharti 2025

  • पहले New Registration करें।
  • Login ID और Password से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फाइनल सबमिट कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखें

Important Links

Online Apply Now Link Active on 09/01/2026
Download Official Notice ( New ) Click Here
Download Official Notification Click Here
Rojgar Parinam Official Website Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram 

 

निष्कर्ष – JSSC Jail Warder Bharti 2025

इस लेख में हमने आपको जेएसएससी जेल वार्डर भर्ती 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान किया गया हैं और साथ ही, यह भी बताया है कि आप अपना फॉर्म आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जेएसएससी जेल वार्डर भर्ती 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से जाए ताकि कोई भी नया अपडेट मिल सके |

JSSC Jail Warder Bharti 2025 से सम्बंधित आप सभी लोगो ने  को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से डी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQs – JSSC Jail Warder Bharti 2025

1. JSSC Jail Warder Bharti 2025 क्या है?

Ans :- JSSC Jail Warder Bharti 2025 झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा जारी एक सरकारी भर्ती है, जिसके तहत कक्षपाल (Jail Warder) के पदों पर कुल 1733 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

2. JSSC Jail Warder Bharti 2025 में कुल कितने पद हैं?

Ans :- इस भर्ती के तहत कुल 1733 पद जारी किए गए हैं।

3. JSSC Jail Warder Bharti 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हैं?

Ans :- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 09 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है।

4. JSSC Jail Warder Bharti 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans :- उम्मीदवार 08 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

5. JSSC Jail Warder Bharti 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Ans :- उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) पास होना अनिवार्य है।

Leave a comment