India Post Self Service Portal : अब घर बैठे करें डाक की बुकिंग, खत्म हुआ पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने का झंझट!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
India Post Self Service Portal 2025

India Post Self Service Portal :- आप सभी को बताना चाहूँगा कि आप भी अब तक किसी पार्सल या डाक को भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं? तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है! भारतीय डाक विभाग (India Post) ने देशभर के नागरिकों के लिए India Post Self Service Portal लॉन्च कर दिया है। अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने पार्सल, स्पीड पोस्ट या डाक बुकिंग कर सकते हैं – वो भी चुटकियों में  इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | यदि आप भारतीय डाक स्वयं सेवा पोर्टल 2025 मे  होने वाले पूर्ण जानकारी को जानना चाहते है , तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़े |

और जो भी आवेदक भारतीय डाक स्वयं सेवा पोर्टल 2025 का आने का इंतजार कर रहे थे तो हम अपने इस आर्टिकल कि मदद से यह बता देना चाहेंगे कि उन सभी आवेदको का  इंतजार ख़तम हो चूका है. क्यूंकि  भारतीय डाक विभाग (India Post) के द्वारा नोतिफ़िकेसन जारी कर दिया गया है |

Read Also More Latest Update:- 

जहाँ से आप सब अपना अपना फॉर्म भर सकते है ,हमारे इस आर्टिकल में सारी जानकारी बताई गई है और अंत में इम्पोर्टेन्ट लिंक उपलब्ध कराइ गई है जहाँ से आप आसानी से अपना ऑफलाइन फॉर्म फिल उप कर सकते हैं |

India Post Self Service Portal  -Overall

जानकारी विवरण
विभाग का नाम भारतीय डाक विभाग (India Post)
पोर्टल का नाम India Post Self Service Portal
सेवा का नाम Click & Book Service
सेवा का प्रकार पूरी तरह ऑनलाइन
लाभार्थी सभी नागरिक
उद्देश्य घर बैठे डाक व पार्सल बुकिंग सुविधा देना

 

 डिजिटल क्लिक एंड बुक” सेवा क्या है?

डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए India Post ने अब “Click & Book” नाम की एक शानदार डिजिटल सेवा शुरू की है।
अब किसी भी नागरिक को पोस्ट ऑफिस जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। बस India Post Self Service Portal खोलिए, ऑनलाइन डाक या पार्सल बुक कीजिए और QR कोड से पेमेंट कर दीजिए — काम पूरा!

 India Post Self Service Portal – क्या है खास?

भारतीय डाक विभाग ने इस पोर्टल को लॉन्च करते हुए कहा कि अब देश का हर नागरिक डिजिटल तरीके से अपनी डाक सेवाओं का लाभ उठा सकेगा।इस पोर्टल के जरिए आप न सिर्फ पार्सल बुक कर सकते हैं, बल्कि डिजिटल पेमेंट, बुकिंग ट्रैकिंग और रसीद डाउनलोड जैसी सुविधाएं भी पा सकते हैं।

India Post Self Service Portal 2025

 क्या बोले डाक विभाग के निदेशक पवन कुमार?

यह सेवा उपभोक्ताओं को तेज और आधुनिक डाक अनुभव प्रदान करेगी। Click & Book सेवा डिजिटल भारत की दिशा में डाक विभाग का एक अहम कदम है। श्री पवन कुमार, निदेशक (भारतीय डाक विभाग)

 अब QR कोड से करें डाक बुकिंग का पेमेंट!

अब आपको पैसे जमा करने के लिए पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। India Post Self Service Portal पर लॉगिन करके आप QR Code स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं और घर बैठे अपनी डाक बुकिंग पूरी कर सकते हैं।

 कैसे करें India Post Self Service Portal का इस्तेमाल?

 स्टेप 1 – पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें

  1. India Post Self Service Portal के होम पेज पर जाएं।

India Post Self Service Portal 2025

  1. Online Services” टैब में जाकर Self Service Portal पर क्लिक करें।

  2. Click & Book” ऑप्शन चुनें।

  3. अब “Register Yourself” पर क्लिक करें और अपनी जरूरी जानकारी भरें।

India Post Self Service Portal 2025

  1. सबमिट करने के बाद आपको Login ID और Password मिल जाएगा।

 स्टेप 2 – लॉगिन करें और डाक बुक करें

  1. पोर्टल में लॉगिन करें।

India Post Self Service Portal 2025

  1. “Click & Book” फीचर पर जाएं।

  2. मांगी गई जानकारी भरें (पार्सल डिटेल्स, एड्रेस, आदि)।

  3. QR कोड से पेमेंट करें।

  4. सबमिट करने के बाद आपकी बुकिंग पूरी हो जाएगी और आपको Acknowledgement Slip मिल जाएगी।

Important Links

India Post Self Service Portal Click Here 
Download Paper Cutting Notice Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram || YouTube

 

निष्कर्ष – India Post Self Service Portal 

इस लेख में हमने आपको भारतीय डाक स्वयं सेवा पोर्टल  से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान किया गया  हैं। साथ ही, यह भी बताया है कि आप अपना फॉर्म आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भारतीय डाक स्वयं सेवा पोर्टल  की ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से जाए ताकि कोई भी नया अपडेट मिल सके

भारतीय डाक स्वयं सेवा पोर्टल  से सम्बंधित आप सभी लोगो ने  को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से डी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQs – India Post Self Service Portal 

प्रश्न 1. India Post Self Service Portal क्या है?

Ans :- यह भारतीय डाक विभाग का नया ऑनलाइन पोर्टल है, जहां आप घर बैठे डाक, पार्सल और स्पीड पोस्ट की बुकिंग कर सकते हैं।

प्रश्न 2. क्या इसमें पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं?

Ans :- हां, अब आप QR कोड स्कैन करके डाक बुकिंग का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।

प्रश्न 3. इस सेवा का लाभ किन्हें मिलेगा?

Ans :- यह सेवा देश के हर नागरिक और संस्था के लिए है जो अपनी डाक या पार्सल सेवाओं को ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं।

प्रश्न 4. पोर्टल का लिंक क्या है?

Ans :- आप सीधे India Post Self Service Portal पर जाकर इसका उपयोग कर सकते हैं।

Leave a comment