Bihar Labour Card 5000 Payment Check: लेबर कार्ड धारकों के बैंक खाते में भेजे गए ₹5000, ऐसे करें स्टेटस चेक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Labour Card 5000 Payment Check:- क्या आप भी बिहार के लेबर कार्ड धारक (Bihar Labour Card Holder) हैं और जानना चाहते हैं कि क्या आपके बैंक खाते में ₹5000 की राशि आई है या नहीं, तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि बिहार सरकार ने वस्त्र सहायता योजना के तहत सभी पंजीकृत लेबर कार्ड धारकों के बैंक खाते में ₹5,000 की आर्थिक सहायता राशि भेजी है।

Table of Contents



इस लेख में हम आपको बताएंगे Bihar Labour Card 5000 Payment Check करने के सभी आसान तरीके – ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों।

 Bihar Labour Card 5000 Payment Check – Overall

विषय विवरण
 योजना का नाम बिहार वस्त्र सहायता योजना
 भुगतान की तिथि 17 सितम्बर 2025, सुबह 11 बजे
 सहायता राशि ₹5,000 प्रति लेबर कार्ड धारक
योजना संचालक बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
 भुगतान का तरीका DBT (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर)
 राज्य बिहार
 उद्देश्य मजदूर वर्ग को आर्थिक सहायता प्रदान करना
 अपडेट प्रकार Payment Check Live Update

 

लेबर कार्ड धारकों के खाते में सरकार ने भेजे ₹5000 – Bihar Labour Card 5000 Payment Check

बिहार सरकार ने बड़ी राहत देते हुए यह घोषणा की कि राज्य के सभी पंजीकृत लेबर कार्ड धारकों के खाते में ₹5000 की आर्थिक सहायता राशि सीधे DBT के माध्यम से भेज दी गई है।

इस सहायता का लाभ कुल 16,04,929 मजदूरों को मिला है और सरकार ने इसके लिए कुल ₹802 करोड़ 46 लाख रुपये जारी किए हैं।

यह राशि “वस्त्र सहायता योजना” के तहत दी गई है ताकि मजदूर वर्ग को त्योहारों से पहले आर्थिक सहायता मिल सके।

Read Also More Update:-

नवीनतम अपडेट (Latest Update)

  • बिहार के मुख्यमंत्री ने इस मौके पर “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना वेब पोर्टल” भी लॉन्च किया है।

  • सभी लाभार्थियों को उनके बैंक खातों में राशि जमा कर दी गई है।

  • आप नीचे बताए गए 7 आसान तरीकों से अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Step By Step Process of Bihar Labour Card 5000 Payment Check

अब जानते हैं कि आप अपने बैंक खाते में ₹5,000 की राशि आई है या नहीं, यह कैसे चेक कर सकते हैं 

पहला तरीका – बैंक पासबुक अपडेट करके चेक करें

  1. अपने नज़दीकी बैंक शाखा जाएं।

  2. बैंक पासबुक को अपडेट करवाएं।

  3. पासबुक में एंट्री के बाद देखें कि ₹5,000 की राशि 17 सितम्बर 2025 को आई है या नहीं।

यह सबसे आसान और विश्वसनीय तरीका है।

दूसरा तरीका – बैंक SMS नोटिफिकेशन से चेक करें

  1. यदि आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक है,

  2. तो भुगतान होने पर बैंक से आपको SMS आया होगा।

  3. अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर देखें कि ₹5,000 जमा हुए हैं या नहीं।

तीसरा तरीका – Paytm App से चेक करें

  1. अपने Paytm App को खोलें।

  2. Check Balance” या “Bank Account Balance” पर क्लिक करें।

  3. अपने बैंक का चयन करें और UPI PIN डालें।

  4. अब आपको आपका बैंक बैलेंस दिखेगा।

    वहां ₹5,000 का क्रेडिट दिखने पर समझें पैसा आ गया है।

चौथा तरीका – PhonePe App से चेक करें

  1. PhonePe App ओपन करें।

  2. “Bank Balance” पर क्लिक करें।

  3. बैंक का चयन करें और “Check Balance” दबाएं।

  4. UPI PIN डालें और बैलेंस चेक करें।

    यदि ₹5,000 का नया क्रेडिट दिखे तो आपका पैसा आ चुका है।

पाँचवां तरीका – Google Pay App से चेक करें

  1. Google Pay App खोलें।

  2. ऊपर बैंक बैलेंस के आइकन पर क्लिक करें।

  3. अपने बैंक का चयन करें और “Check Balance” करें।

  4. UPI PIN डालने के बाद राशि चेक करें।

    अगर ₹5,000 जुड़ गया है, तो पेमेंट सफल रहा है।

छठा तरीका – बैंक के Customer Care पर कॉल करके चेक करें

  1. अपने बैंक की कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।

  2. अपना खाता नंबर या CIF नंबर बताएं।

  3. प्रतिनिधि से पूछें कि क्या 17 सितम्बर 2025 को ₹5,000 जमा हुए हैं।

सातवां तरीका – ATM Mini Statement Slip से चेक करें

  1. नज़दीकी ATM जाएं।

  2. कार्ड डालें और “Mini Statement” विकल्प चुनें।

  3. ATM PIN डालें और स्लिप निकालें।

  4. स्लिप में ट्रांजैक्शन देखें कि ₹5,000 की एंट्री है या नहीं।

Bihar Labour Card 5000 Payment Online Check Kaise Karen

सरकार ने ₹5,000 की राशि Direct Benefit Transfer (DBT) के ज़रिए बैंक खाते में भेजी है,

और आप इसका Payment Status ऑनलाइन इन वेबसाइट्स से देख सकते हैं 

तरीका 1 – DBT Portal से Bihar Labour Card Payment Status Check करें

  1. सबसे पहले जाएं  https://bocwscheme.bihar.gov.in/home

Bihar Labour Card 5000 Payment Check

  1. होमपेज पर “Know Your Payments” पर क्लिक करें।

Bihar Labour Card 5000 Payment Check

  1. अब नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको भरना होगा –

    • Bank Name (आपका बैंक चुनें)

    • Account Number (आपका बैंक खाता नंबर)

    • नीचे दिए गए Captcha Code डालें।

  2. अब Search पर क्लिक करें।

  3. अगर सरकार ने ₹5,000 भेजा है, तो स्क्रीन पर आपको ट्रांजैक्शन डिटेल दिखाई देगी —

    • Payment Date

    • Amount (₹5,000)

    • Scheme Name (Bihar Labour Welfare Scheme / वस्त्र सहायता योजना)

    • Status (Success)

तरीका 2 – बिहार श्रम संसाधन विभाग पोर्टल से

  1. बिहार लेबर विभाग की वेबसाइट पर जाएं  https://bocwscheme.bihar.gov.in/home

  2. होमपेज पर “Labour Registration / Payment Status Check” पर क्लिक करें।

  3. अब अपना Labour Card Number या Mobile Number दर्ज करें।

  4. फिर “Search” पर क्लिक करें।

  5. आपका Payment Status, नाम और ट्रांजैक्शन डिटेल्स दिख जाएंगे।

तरीका 3 – मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा पोर्टल से

  1. Bihar Government ने नया पोर्टल लॉन्च किया है  https://bocwscheme.bihar.gov.in/home

  2. यहां “Labour Assistance Payment Status” पर क्लिक करें।

  3. अपना Mobile Number / Labour Registration Number डालें।

  4. Submit करें, और ₹5,000 की स्थिति (Credited / Pending) देख लें।

अगर Payment नहीं आया है तो क्या करें?

  • सबसे पहले अपना बैंक खाता नंबर और IFSC Code दोबारा चेक करें।

  • फिर अपने जिले के Labour Office या Block Labour Officer (BLO) से संपर्क करें।

 

Direct Links – Bihar Labour Card 5000 Payment Check

 Labour Registration Online Apply Apply Now
 Registration Status Check Check Now
 Direct Payment Status Check Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram || YouTube

 

निष्कर्ष – Bihar Labour Card 5000 Payment Check 2025

इस लेख में हमने विस्तार से बताया कि बिहार सरकार ने लेबर कार्ड धारकों के खाते में ₹5,000 की सहायता राशि भेज दी है,

और आप इसे चेक करने के 7 आसान तरीके जान चुके हैं।

अगर आपके खाते में राशि अभी तक नहीं आई है, तो घबराएं नहीं — सरकार द्वारा सभी भुगतान चरणबद्ध (Phase-wise) तरीके से भेजे जा रहे हैं।

इस लेख में हमने आपको Bihar Labour Card 5000 Payment Check से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान किया गया  हैं। साथ ही, यह भी बताया है कि आप अपना फॉर्म आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे Bihar Labour Card 5000 Payment Check की ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से जाए ताकि कोई भी नया अपडेट मिल सके

Bihar Labour Card 5000 Payment Check से सम्बंधित आप सभी लोगो ने  को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से डी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQ’s – Bihar Labour Card 5000 Payment Check

प्रश्न 1. Bihar Labour Card 5000 रुपये कब भेजे गए हैं?

Ans:- 17 सितम्बर 2025 को सुबह 11 बजे सभी पंजीकृत लेबर कार्ड धारकों के खाते में राशि भेजी गई है।

प्रश्न 2. Bihar Labour Card Payment Check कैसे करें?

Ans:- आप बैंक पासबुक, SMS, Paytm, PhonePe, Google Pay, ATM Slip या बैंक कस्टमर केयर से स्टेटस चेक कर सकते हैं।

प्रश्न 3. कितने लोगों को यह लाभ मिला है?

Ans:- कुल 16,04,929 मजदूरों को ₹802 करोड़ 46 लाख की राशि भेजी गई है।

प्रश्न 4. यह राशि किस योजना के तहत दी गई है?

Ans:- यह राशि “वस्त्र सहायता योजना” के तहत बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा दी गई है।

A K Sah

Amit Kumar Sah is the founder and editor of Rojgar Parinam website. He has been interested in providing the latest information about government jobs, exam result , admit card, scholarships and government schemes, he has been providing reliable and useful content to help job seekers and individuals stay updated.

View all posts by A K Sah

Leave a comment