Bihar Home Voting 2025 – अब घर बैठे डाल सकेंगे वोट, जानें पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bihar Home Voting 2025

Bihar Home Voting 2025 :- आप सभी को बताना चाहूँगा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस बार निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने वोटिंग प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 40% या उससे अधिक दिव्यांग व्यक्तियों को अब “घर बैठे वोट करने” (Home Voting Facility) की सुविधा दी जाएगी।

यदि आप भी Bihar Home Voting 2025 का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें। यहाँ हम आपको Home Voting की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, और महत्वपूर्ण लिंक की पूरी जानकारी आसान भाषा में देने जा रहे हैं।

Read Also More Latest Update:- 

जहाँ से आप सब अपना अपना फॉर्म भर सकते है ,हमारे इस आर्टिकल में सारी जानकारी बताई गई है और अंत में इम्पोर्टेन्ट लिंक उपलब्ध कराइ गई है जहाँ से आप आसानी से अपना ऑफलाइन फॉर्म फिल उप कर सकते हैं |

Bihar Home Voting 2025 -Overall

विषय विवरण
 योजना का नाम Bihar Home Voting 2025
 जारी करने वाला विभाग निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)
 सुविधा का नाम घर बैठे वोटिंग सुविधा (Home Voting Facility)
 पात्र लाभार्थी 85 वर्ष से अधिक आयु या 40%+ दिव्यांग व्यक्ति
 आवेदन का माध्यम ऑफलाइन (Form 12D)
 आधिकारिक वेबसाइट https://www.eci.gov.in/
 राज्य बिहार
 उद्देश्य मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाने वाले मतदाताओं को घर से वोट करने की सुविधा देना

 

Bihar Home Voting 2025 क्या है?

अब तक हर नागरिक को वोट देने के लिए मतदान केंद्र (Polling Booth) तक जाना जरूरी होता था, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में चुनाव आयोग ने एक नई सुविधा शुरू की है — जिसका नाम है Home Voting System

इस व्यवस्था के तहत कुछ पात्र मतदाताओं को घर बैठे ही मतदान करने का मौका मिलेगा। उनके घर पर चुनाव आयोग की एक टीम (Polling Officer + Security Staff) जाएगी,
जो मतदाता की पहचान सत्यापित करके वहीं मतदान करवाएगी। इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता (Transparency) के लिए वीडियो रिकॉर्ड भी किया जाएगा।

Bihar Home Voting 2025

आप सभी युवाओं को हम, इस आर्टिकल मे हम, ना केवल Bihar Home Voting 2025 केे बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको पूरी – पूरी आवेदन प्रक्रिया  की विस्तृत स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप आशानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकेें तथा

आर्टिकल को अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकलस को प्राप्त करके इनका लाभ उठा सकेंगे |

Bihar Home Voting 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां

प्रक्रिया तिथि
 चुनाव अधिसूचना जारी जल्द जारी होगी
 फॉर्म 12D जमा करने की अंतिम तिथि अधिसूचना के 5 दिन के अंदर
 घर पर वोटिंग प्रक्रिया निर्वाचन आयोग द्वारा तय तिथियों पर
 परिणाम घोषणा विधानसभा चुनाव 2025 परिणाम तिथि के अनुसार

 

Home Voting के फायदे

  1. वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को सुविधा

  2. मतदान प्रतिशत (Voter Turnout) में वृद्धि

  3. समय और परेशानी दोनों की बचत

  4. पारदर्शी और सुरक्षित प्रक्रिया (Video Recording)

Bihar Home Voting 2025

Bihar Home Voting 2025 – पात्रता (Eligibility)

यदि आप घर बैठे वोट करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई सभी शर्तें पूरी करनी होंगी 

  1.  आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

  2.  आवेदक की आयु 85 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

  3.  या फिर आवेदक 40% या उससे अधिक दिव्यांग (Disabled) होना चाहिए।

  4.  आवेदक के पास मान्य वोटर आईडी कार्ड (EPIC) होना अनिवार्य है।

  5.  आवेदक को अपने विधानसभा क्षेत्र का स्थायी मतदाता (Registered Voter) होना चाहिए।

Bihar Home Voting 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज

घर से वोट करने के लिए आवेदन करने हेतु नीचे दिए दस्तावेज तैयार रखें 

  • वोटर आईडी कार्ड (Voter ID / EPIC)

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)

  • फॉर्म 12D (Form 12D – Home Voting Application)

  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) (यदि लागू हो)

  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

  • पासपोर्ट साइज फोटो

 दिव्यांग मतदाताओं को आवेदन के साथ अपने Disability Certificate की कॉपी भी देनी होगी।

Bihar Home Voting 2025 आवेदन प्रक्रिया (Step-by-Step)

यदि आप पात्र हैं, तो नीचे दिए चरणों का पालन करें 

 Step 1: फॉर्म 12D प्राप्त करें

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी Form 12D (Home Voting Form) को डाउनलोड करें
या अपने क्षेत्र के Booth Level Officer (BLO) से प्राप्त करें।

Step 2: फॉर्म भरें

फॉर्म में अपना नाम, विधानसभा क्षेत्र, पता, वोटर आईडी नंबर, आयु, और कारण (85+ या दिव्यांग) स्पष्ट रूप से भरें।
यदि दिव्यांग हैं, तो Disability Certificate की प्रति संलग्न करें।

Step 3: फॉर्म जमा करें

भरे हुए Form 12D को चुनाव अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के अंदर
अपने क्षेत्र के Returning Officer (RO) या BLO को जमा करें।

BLO आपके घर से फॉर्म भी एकत्र कर सकता है।

Step 4: घर पर वोटिंग टीम आएगी

आवेदन स्वीकृत होने के बाद निर्वाचन आयोग की टीम —
जिसमें Polling Officer, Security Guard और Video Recording Officer शामिल होंगे,
आपके घर आकर आपका वोट दर्ज कराएंगे।

यह पूरी प्रक्रिया सुरक्षित एवं रिकॉर्डेड होती है।

Step 5: एसएमएस सूचना प्राप्त करें

आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से सूचना दी जाएगी कि
कब और किस तारीख को Home Voting Facility उपलब्ध होगी।

Important Links

Download Form 12D  Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram || Arattai

 

निष्कर्ष – Bihar Home Voting 2025

दोस्तों, इस लेख में हमने आपको Bihar Home Voting 2025 के बारे में पूरी जानकारी दी है — कि कैसे 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले या 40% से ज्यादा दिव्यांग नागरिक अब घर बैठे वोट डाल सकेंगे।यह कदम न केवल सुविधाजनक है बल्कि लोकतंत्र को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास है।

Bihar Home Voting 2025 से सम्बंधित आप सभी लोगो ने  को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से डी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQs – Bihar Home Voting 2025

Q1. Bihar Home Voting 2025 क्या है?

Ans:- यह एक विशेष सुविधा है जिसके तहत पात्र मतदाता घर बैठे ही मतदान कर सकते हैं।

Q2. किन लोगों को इसका लाभ मिलेगा?

Ans:- 85 वर्ष से अधिक आयु या 40% से ज्यादा दिव्यांग व्यक्ति इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Q3. आवेदन कैसे करें?

Ans:- निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के बाद 5 दिनों के भीतर Form 12D भरकर जमा करें।

Q4. क्या यह प्रक्रिया सुरक्षित है?

Ans:- हां, पूरी प्रक्रिया वीडियो रिकॉर्ड की जाती है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

A K Sah

Amit Kumar Sah is the founder and editor of Rojgar Parinam website. He has been interested in providing the latest information about government jobs, exam result , admit card, scholarships and government schemes, he has been providing reliable and useful content to help job seekers and individuals stay updated.

View all posts by A K Sah

Leave a comment