AIIMS CRE 4 Recruitment 2025 : AIIMS में निकली अब तक की सबसे बड़ी भर्ती! CRE-4 के ज़रिए 1383 Group B & C पदों पर मौका – ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AIIMS CRE 4 Recruitment 2025

AIIMS CRE 4 Recruitment 2025 :- क्या आप भी AIIMS में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए साल की सबसे बड़ी खुशखबरी है।  AIIMS, New Delhi ने Common Recruitment Examination (CRE-4) 2025 के तहत Group B और Group C पदों पर 1380 वैकेंसी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। देशभर के सारे पुरुष और महिला उम्मीदवारों को बताना चाहूँगा की ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 14 नवंबर 2025 से शुरू है और आवेदन का अंतिम तिथि 02 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको —  क्लिकबेट टाइटल , आसान पढ़ने वाली भाषा ,Overview टेबल ,  Important Dates (टेबल में) , Application Fee , Age Limit , Vacancy Details (टेबल में), Eligibility सेक्शन , Apply Online Steps , Important Links , FAQs , जैसे बाते को विस्तार रूप से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़े |

और जो भी आवेदक एम्स सीआरई 4 भर्ती 2025 का आने का इंतजार कर रहे थे तो हम अपने इस आर्टिकल कि मदद से यह बता देना चाहेंगे कि उन सभी आवेदको का  इंतजार ख़तम हो चूका है. क्यूंकि एम्स, नई दिल्ली  के द्वारा नोतिफ़िकेसन जारी कर दिया गया है |

Read Also More Latest Update:- 

जहाँ से आप सब अपना अपना फॉर्म भर सकते है ,हमारे इस आर्टिकल में सारी जानकारी बताई गई है और अंत में इम्पोर्टेन्ट लिंक उपलब्ध कराइ गई है जहाँ से आप आसानी से अपना ऑफलाइन फॉर्म फिल उप कर सकते हैं |

AIIMS CRE 4 Recruitment 2025 -Overall

जानकारी विवरण
भर्ती संगठन AIIMS, New Delhi
परीक्षा का नाम Common Recruitment Examination (CRE-4) 2025
पद का प्रकार Group B & Group C
कुल पद 1380
आवेदन शुरू 14 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 02 दिसंबर 2025
परीक्षा की तिथि 22 से 24 दिसंबर 2025 (Tentative)
आवेदन मोड Online
आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in

एम्स सीआरई 4 भर्ती 2025 आवेदन करने की तिथि हुआ जारी | जाने पूरी जानकारी 

आप सभी पुरुष और महिला उम्मीदवारों को बताना चाहूँगा की एम्स सीआरई 4 भर्ती 2025 मैं कुल 1380 पदों पर यह भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 14 नवंबर 2025 से चालू हो चुकी है और आवेदन का अंतिम तिथि  02 दिसंबर 2025 तक  है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

AIIMS CRE 4 Recruitment 2025

आप सभी युवाओं को हम, इस आर्टिकल मे हम, ना केवल एम्स सीआरई 4 भर्ती 2025 केे बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको पूरी – पूरी आवेदन प्रक्रिया  की विस्तृत स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप आशानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकेें तथा

आर्टिकल को अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकलस को प्राप्त करके इनका लाभ उठा सकेंगे |

AIIMS CRE 4 Recruitment 2025 : महत्वपूर्ण तिथियां

 
इवेंट तिथि
आवेदन शुरू 14-11-2025
आवेदन की अंतिम तिथि 02-12-2025
एप्लीकेशन स्टेटस जारी 08-12-2025
परीक्षा तिथि 22–24 दिसंबर 2025

 

और बताना चाहूँगा कि आवेदन करने का जो तिथि  दिया गया है  14 नवंबर 2025 से  02 दिसंबर 2025 तक उसी तिथि के भीतर ही अपना फॉर्म  फिल कर ले  | आप बिना किसी समस्या के अगर आपको कोई  भी परेशानी  होती है अपना फॉर्म फिलउप करने में  तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े व समझे और अपना फॉर्म  बिना किसी किसी समस्या के फिलउप कर पाएंगे | 

AIIMS CRE 4 Recruitment 2025 : Application Fee

Category Fee
General / OBC ₹3000
SC / ST / EWS ₹2400
PwD ₹0
भुगतान माध्यम Debit Card / Credit Card / Net Banking

 

आयु सीमा (Age Limit)

  • आयु गणना: 02 दिसंबर 2025 के अनुसार

  • अलग-अलग पदों के अनुसार आयु सीमा अलग है

  • आरक्षण के अनुसार आयु में छूट लागू → (नोटिफिकेशन देखें)

 कुल पद (Total Posts): 1380

नीचे पदवार कुल पदों की लिस्ट दी गई है:

S.No Post Name Total Post
1 Assistant Dietician/ Dietician 17
2 Assistant Administrative Officer / Executive Assistant / JAO 39
3 Junior Administrative Assistant / LDC / UDC 121
4 Junior Engineer (Civil) 03
5 Junior Engineer (Electrical) 07
6 Assistant Engineer (AC&R) / JE (Mechanical) 07
7 Junior Audiologist / Speech Therapist 07
8 Electrician / Wireman / Lineman 07
9 Manifold Technician / Gas Officer 07
10 Assistant Laundry Supervisor 05
11 Technician OT / Anaesthesia 182
12 Pharmacist / Store Keeper (Drugs) 35
13 Cashier / Junior Accounts Officer 13
14 Stores Officer / Store Keeper 102
15 CSSD Technician 07
16 Mortuary Attendant / Nursing Orderly 54
17 Lab Attendant / Lab Technician 80
18 Library Assistant / Librarian 20
19 Medical Record Officer / Technicians 73
20 Stenographer / PA / Private Secretary 71
21 Medical Social Worker 22
22 Technical Officer (Dental) 02
23 Optometrist / Ophthalmic Assistant 11
24 Technician (Radiotherapy) 21
25 Technician (Radiology) / X-Ray Technician 107
26 Perfusionist 19
27 Embryologist 02
28 Assistant Security Officer 03
29 Fire Technician 12
30 Physiotherapist 43
31 Driver Ordinary Grade 08
32 Receptionist 14
33 Warden / Hostel Warden 23
34 Senior Nursing Officer 122
35 Sanitary Inspector 33
36 Occupational Therapist 04
37 Junior Hindi Translator 08
38 Nuclear Medicine Technologist 12
39 Transplant Coordinator 04
40 Yoga Instructor 02
41 Programmer 05
42 Prosthetic / Orthotic Technician 03
43 Tailor Grade-III 02
44 Artist 01
45 ECG Technician 01
46 Medical Photographer 03
47 Statistical Assistant 01
48 JE (Instrumentation) 01
49 Laundry Mechanic 01
50 PACS Administrator 01
51 Research Assistant / ARO 31
52 JE (Safety) 01

 

 योग्यता (Eligibility)

  • पोस्ट के हिसाब से योग्यता अलग-अलग है।
  • 12वीं पास, Graduation, B.Sc., M.Sc., Diploma, ITI आदि क्वालिफिकेशन शामिल हैं।
  • सभी पोस्ट की पूरी डिटेल यहाँ देखें: (Download Notification Link नीचे दिया है)

AIIMS CRE-4 Recruitment 2025 – Selection Process

1. Computer Based Test (CBT)

  • ऑब्जेक्टिव MCQ पेपर

  • 90–200 मिनट

  • विषय: General Ability + Subject Knowledge

2. Skill / Trade Test (जहाँ लागू)

  • Steno: शॉर्टहैंड/टाइपिंग

  • Clerk: टाइपिंग टेस्ट

  • Technician: ट्रेड टेस्ट

  • यह क्वालिफाइंग होगा (अंक नहीं जुड़ेंगे)

3. Document Verification (DV)

4. Medical Examination

Final Merit = CBT Marks + Qualifying Skill Test + Medical Fitness

Documents Required

  • 10th प्रमाणपत्र (DOB)

  • मार्कशीट व डिग्री

  • आधार/PAN

  • Caste/EWS Certificate

  • PwBD Certificate

  • NOC (अगर आवश्यक)

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • स्कैन सिग्नेचर

 

 AIIMS CRE 4 Recruitment 2025 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

स्टेप–बाय–स्टेप आवेदन प्रक्रिया:

1. सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ — aiimsexams.ac.in

AIIMS CRE 4 Recruitment 2025
2. होमपेज पर Recruitment → CRE-4 सेक्शन ओपन करें।

AIIMS CRE 4 Recruitment 2025
3. Apply Online पर क्लिक करें।
4. नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन बनाएं।

AIIMS CRE 4 Recruitment 2025
5. फॉर्म को ध्यान से भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
6. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
7. सबमिट करने के बाद अंतिम प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

Important Links

Online Apply Now Click Here 
Download Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram || YouTube

 

निष्कर्ष – AIIMS CRE 4 Recruitment 2025

इस लेख में हमने आपको एम्स सीआरई 4 भर्ती 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान किया गया  हैं। साथ ही, यह भी बताया है कि आप अपना फॉर्म आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एम्स सीआरई 4 भर्ती 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से जाए ताकि कोई भी नया अपडेट मिल सके

एम्स सीआरई 4 भर्ती 2025 से सम्बंधित आप सभी लोगो ने  को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से डी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQs – AIIMS CRE 4 Recruitment 2025

Q1. AIIMS CRE 4 Recruitment 2025 क्या है?

Ans :- AIIMS CRE-4 एक कॉमन भर्ती परीक्षा है जिसके जरिए देशभर के AIIMS और केंद्र सरकार के अस्पतालों में Group B और Group C पदों पर भर्ती की जाती है।

Q2. AIIMS CRE 4 Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू है?

Ans :- आवेदन 14 नवंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं।

Q3. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans :- इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 02 दिसंबर 2025 है।

Q4. कुल कितने पदों पर भर्ती निकली है?

Ans :- इस बार कुल 1380 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है।

Leave a comment