DSSSB MTS Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए 714 पदों पर बंपर भर्ती! ऐसे करें Online Apply

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
DSSSB MTS Vacancy 2025

DSSSB MTS Vacancy 2025 :- अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका आ चुका है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने Advertisement No. 07/2025 जारी करते हुए Multi Tasking Staff (MTS) के कुल 714 पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है। यह भर्ती उन सभी युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो दिल्ली की किसी भी विभागीय संस्था में स्थायी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं।

अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जाने इस पोस्ट में क्या है – भर्ती का ओवरव्यू, DSSSB MTS Vacancy 2025 क्या है?,महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, सैलरी स्ट्रक्चर, पोस्ट-वाइज वेकेंसी, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता,चयन प्रक्रिया, परीक्षा प्रोफाइल, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, आवेदन करने की पूरी जानकारी स्टेप-बाय-स्टेप दिया गया है, जिसे आप पढ़कर आसानी से अपना फॉर्म भर सकते हैं | अगर आप इस आर्टिकल को विस्तार रूप से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़े |

और जो भी आवेदक डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 का आने का इंतजार कर रहे थे तो हम अपने इस आर्टिकल कि मदद से यह बता देना चाहेंगे कि उन सभी आवेदको का  इंतजार ख़त्म हो चूका है. क्यूंकि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के द्वारा नोतिफ़िकेसन जारी कर दिया गया है |

Read Also More Latest Update:- 

जहाँ से आप सब अपना अपना फॉर्म भर सकते है ,हमारे इस आर्टिकल में सारी जानकारी बताई गई है और अंत में इम्पोर्टेन्ट लिंक उपलब्ध कराइ गई है जहाँ से आप आसानी से अपना ऑनलाइन फॉर्म फिल उप कर सकते हैं |

DSSSB MTS Vacancy 2025 -Overall

विवरण जानकारी
भर्ती बोर्ड DSSSB (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड)
विज्ञापन संख्या 07/2025
पोस्ट का नाम Multi Tasking Staff (MTS)
कुल पद 714
योग्यता 10वीं पास
आवेदन मोड ऑनलाइन
आवेदन शुरू 17 दिसंबर 2025
अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 (रात 11:59 बजे तक)
नौकरी का प्रकार सरकारी नौकरी
कौन आवेदन कर सकता है? पूरे भारत से उम्मीदवार

 

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 आवेदन करने की तिथि हुआ जारी | जाने पूरी जानकारी 

आप सभी युवा उम्मीदवारों को बताना चाहूँगा की डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 मैं कुल 714 पदों पर यह भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 17 दिसंबर 2025 से शुरू है और आवेदन का अंतिम तिथि  15 जनवरी 2026 तक  है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

DSSSB MTS Vacancy 2025

आप सभी युवाओं को हम, इस आर्टिकल मे हम, ना केवल डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 केे बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको पूरी – पूरी आवेदन प्रक्रिया  की विस्तृत स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप आशानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकेें तथा 17 दिसंबर 2025 को जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1907 पदों पर भर्ती को भरा जाएगा। इसके लिए केवल ऑनलाइन फॉर्म ही स्वीकार किए जाएंगे। 

आर्टिकल को अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकलस को प्राप्त करके इनका लाभ उठा सकेंगे |

DSSSB MTS Vacancy 2025 क्या है?

यह भर्ती Delhi Govt Departments में Multi Tasking Staff (MTS) के लिए निकाली गई है। यह उन युवाओं के लिए शानदार मौका है जो कम शिक्षा में सरकारी नौकरी चाहते हैं।DSSSB इस भर्ती को पूरी तरह ऑनलाइन मोड से पूरा करने वाला है। फॉर्म भरने से लेकर एडमिट कार्ड और रिजल्ट तक, सब कुछ ऑनलाइन मिलेगा।

DSSSB MTS Vacancy 2025 – Important Dates

कार्यक्रम तिथि
नोटिफिकेशन जारी 11 दिसंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू 17 दिसंबर 2025 (दोपहर 12 बजे से)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026

 

DSSSB MTS Vacancy 2025 – Application Fee

श्रेणी शुल्क
सामान्य / OBC / EWS पुरुष ₹100
महिला उम्मीदवार ₹0
SC / ST ₹0
PwBD (दिव्यांग) ₹0
Ex-Servicemen ₹0

 

DSSSB MTS Vacancy 2025 Salary 

पोस्ट सैलरी
Multi Tasking Staff (MTS) ₹18,000 – ₹56,900 (Level 1, Group C)

 

Post Wise Vacancy – DSSSB MTS Vacancy 2025

पोस्ट कुल पद
Multi Tasking Staff (MTS) 714

 

आयु सीमा – DSSSB MTS Vacancy 2025

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

  • अधिकतम आयु: 27 वर्ष (15 जनवरी 2026 को गणना होगी)

आयु में छूट:

श्रेणी छूट
SC / ST 5 साल
OBC (दिल्ली) 3 साल
PwBD 10 साल

 

योग्यता – DSSSB MTS Notification 2025

  • उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) पास किया हो। 

Selection Process – DSSSB MTS Recruitment 2025

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी:

  • Written Exam (MCQ आधारित)
  • Document Verification
  • Medical Test

Exam Profile – DSSSB MTS Exam 2025

  • कुल समय: 2 घंटे

  • कुल प्रश्न: 200

  • कुल अंक: 200

  • निगेटिव मार्किंग: नोटिफिकेशन के अनुसार

Exam Pattern – DSSSB MTS Vacancy 2025

विषय प्रश्न अंक
General Awareness 40 40
Reasoning 40 40
Numerical Ability 40 40
Hindi Language 40 40
English Language 40 40
कुल 200 200

 

DSSSB MTS Syllabus 2025

1. General Awareness

  • करंट अफेयर्स

  • इतिहास, भूगोल

  • भारतीय संविधान

  • जनरल साइंस

2. Reasoning

  • Analogies

  • Coding-Decoding

  • Classification

  • Series

3. Numerical Ability

  • Simplification

  • Percentage

  • Average

  • Profit Loss

4. Hindi

  • व्याकरण

  • समझ गद्यांश

5. English

  • Grammar

  • Comprehension

DSSSB MTS Online Apply कैसे करें?

 स्टेप 1 – New Registration

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

DSSSB MTS Vacancy 2025

  • “New Registration” पर क्लिक करें।

  • नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल भरें।

  • OTP Verify करें और Login ID बना लें।

 स्टेप 2 – Online Form भरें

  • Login करें।

  • “Apply for MTS Post” पर क्लिक करें।

  • अपनी जानकारी भरें – व्यक्तिगत विवरण ,शैक्षणिक योग्यता और  पता

  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

  • ₹100 फीस (यदि लागू हो) भरें।

  • Submit करें और Print निकालें।

 

Important Links

Online Apply Now Link Active on 17/12/2025 
Download Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram || YouTube

 

निष्कर्ष – DSSSB MTS Vacancy 2025

इस लेख में हमने आपको डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान किया गया  हैं। साथ ही, यह भी बताया है कि आप अपना फॉर्म आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से जाए ताकि कोई भी नया अपडेट मिल सके

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 से सम्बंधित आप सभी लोगो ने  को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से डी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQs – DSSSB MTS Vacancy 2025

1. DSSSB MTS Vacancy 2025 क्या है?

Ans :- DSSSB द्वारा Multi Tasking Staff (MTS) के 714 पदों पर निकाली गई सरकारी भर्ती है, जिसमें 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

2. DSSSB MTS 2025 में कुल कितने पद हैं?

Ans :- इस भर्ती में कुल 714 पद निकाले गए हैं।

3. DSSSB MTS के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

Ans :- ऑनलाइन आवेदन 17 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे।

4. DSSSB MTS का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख क्या है?

Ans :- अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 है।

5. DSSSB MTS के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए?

Ans :- उम्मीदवार का 10वीं (Matric) पास होना जरूरी है।

Leave a comment