SSC GD Vacancy 2026: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती जारी! कुल 25,487 पदों पर होगी नियुक्ति – आवेदन शुरू, पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SSC GD Vacancy 2026

SSC GD Vacancy 2026 :- आप सभी को बताना चाहूँगा की अगर आप 10वीं पास हैं और किसी सरकारी सुरक्षा बल में नौकरी का सपना देखते हैं, तो यह मौका आपके लिए ही है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Constable (GD) in CAPFs, SSF और Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination 2026 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 25,487 पदों पर भर्ती निकली है, जहां देशभर के युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 01 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक लिए जाएंगे।

इस आर्टिकल में आपको पात्रता, आवेदन तिथि, शुल्क, पद विवरण, योग्यता, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया और ऑनलाइन आवेदन की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया के बारे में आसान भाषा में पूरी जानकारी मिलेगी।
इसलिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।

और जो भी आवेदक एसएससी जीडी वैकेंसी 2026 का आने का इंतजार कर रहे थे तो हम अपने इस आर्टिकल कि मदद से यह बता देना चाहेंगे कि उन सभी आवेदको का  इंतजार ख़त्म हो चूका है. क्यूंकि नोतिफ़िकेसन जारी कर दिया गया है |

Read Also More Latest Update:- 

जहाँ से आप सब अपना अपना फॉर्म भर सकते है ,हमारे इस आर्टिकल में सारी जानकारी बताई गई है और अंत में इम्पोर्टेन्ट लिंक उपलब्ध कराइ गई है जहाँ से आप आसानी से अपना ऑनलाइन फॉर्म फिल उप कर सकते हैं |

SSC GD Vacancy 2026 -Overall

विभाग का नाम Staff Selection Commission (SSC)
भर्ती का नाम Constable (GD) in CAPFs, SSF & Rifleman (GD) in Assam Rifles
कुल पद 25,487
आवेदन मोड ऑनलाइन
आवेदन शुरू 01 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 (रात 11:00 बजे तक)
फीस भुगतान की अंतिम तिथि 01 जनवरी 2026
आवेदन सुधार तिथि 08–10 जनवरी 2026
परीक्षा मोड CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
परीक्षा तिथि फरवरी–अप्रैल 2026

एसएससी जीडी वैकेंसी 2026 आवेदन करने की तिथि हुआ जारी | जाने पूरी जानकारी 

SSC GD Vacancy 2026

आप सभी युवाओं को हम, इस आर्टिकल मे हम, ना केवल एसएससी जीडी वैकेंसी 2026 केे बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको पूरी – पूरी आवेदन प्रक्रिया  की विस्तृत स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप आशानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकेें तथा आर्टिकल को अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकलस को प्राप्त करके इनका लाभ उठा सकेंगे |

SSC GD Vacancy 2026: Important Dates

इवेंट तिथि
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 27 नवंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू 01 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 01 जनवरी 2026
एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन 03–05 जनवरी 2026
एग्जाम तिथि फरवरी–मार्च 2026 (संभावित)
एडमिट कार्ड जारी परीक्षा से 7 दिन पहले

 

Force Wise Vacancy Details – Male & Female

Male Candidates

Force Vacancies
BSF 524
CISF 13,135
CRPF 5,366
SSB 1,764
ITBP 1,099
Assam Rifles 1,556
SSF 23
कुल 23,467

 

Female Candidates

Force Vacancies
BSF 92
CISF 1,460
CRPF 124
SSB 0
ITBP 194
Assam Rifles 150
SSF 0
कुल 2,020

ग्रैंड टोटल – 25,487 वैकेंसी

SSC GD 2026 Eligibility (योग्यता)

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास (Matriculation) होना जरूरी है।

  • 01 जनवरी 2026 से पहले रिजल्ट घोषित होना चाहिए।

Age Limit – आयु सीमा

आयु की गणना – 01 जनवरी 2026 के अनुसार

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

  • अधिकतम आयु: 23 वर्ष

आयु में छूट

Category Age Relaxation
SC/ST 5 साल
OBC 3 साल
ESM 3 साल
1984 दंगों के पीड़ितों के बच्चे (UR/EWS) 5 साल
OBC 8 साल
SC/ST 10 साल

 

Application Fee – आवेदन शुल्क

Category Fees
महिला / SC / ST / ESM ₹0 (निःशुल्क)
बाकी सभी ₹100

 

SSC GD Salary 2026

पद वेतनमान
Constable (GD) Pay Level-3 (₹21,700 – ₹69,100)

 

बहुत अच्छे भत्ते भी मिलते हैं:

  • HRA
  • रेशन भत्ता
  • मेडिकल सुविधा
  • यूनिफॉर्म
  • Field Allowance आदि

SSC GD 2026 Selection Process

SSC GD में चयन इन 4 चरणों में होगा:

  1. Computer Based Exam (CBE)

  2. Physical Efficiency Test (PET) / Physical Standard Test (PST)

  3. Medical Examination

  4. Document Verification

Minimum Qualifying Marks

Category Required Marks
General 30%
OBC / EWS 25%
SC / ST 20%

 

SSC GD Exam Pattern 2026

विषय प्रश्न अंक
General Intelligence & Reasoning 20 40
General Knowledge & Awareness 20 40
Elementary Mathematics 20 40
English / Hindi 20 40
कुल 80 160

 

  • परीक्षा समय – 60 मिनट
  • 1 प्रश्न = 2 अंक
  • गलत उत्तर पर – 0.25 नेगेटिव मार्किंग

Physical Test (PET/PST) – पुरुष/महिला

Running Test

  • पुरुष: 5 किमी – 24 मिनट

  • महिला: 1.6 किमी – 8.5 मिनट

(लद्दाख क्षेत्र के नियम अलग हैं)

Height

  • पुरुष – 170 सेमी

  • महिला – 157 सेमी

Chest (Only Male)

  • बिना फुलाए – 80 सेमी

  • फुलाव – 5 सेमी

Documents Required (Medical + Verification)

  • 10वीं का प्रमाणपत्र

  • डोमिसाइल / PRC

  • NCC सर्टिफिकेट (यदि हो)

  • Ex-Servicemen Undertaking

  • Caste Certificate

  • Height/Chest relaxation प्रमाणपत्र

  • दंगा पीड़ित आश्रित प्रमाणपत्र

  • West Pakistani Refugee Certificate

सभी डॉक्यूमेंट्स ओरिजिनल + कॉपी साथ रखें।

SSC GD 2026 Online Apply – Step By Step Guide

Step 1 – New Registration करें

  1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।

SSC GD Vacancy 2026

  1. Register Now पर क्लिक करें।

SSC GD Vacancy 2026

  1. अपनी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

  2. आपको Login ID और Password मिल जाएगा।

Step 2 – Online Form भरें

  1. लॉगिन करें।

SSC GD Vacancy 2026

  1. SSC GD 2026 के Online Form पर क्लिक करें।

  2. पूरा फॉर्म ध्यान से भरें।

  3. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

  4. फीस जमा करें (यदि लागू हो)।

  5. फॉर्म सबमिट करके प्रिंट निकाल लें।

Important Links

Apply Online Now Click Here
Download Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram || YouTube

 

निष्कर्ष – SSC GD Vacancy 2026

इस लेख में हमने आपको SSC GD Vacancy 2026 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान किया गया  हैं। साथ ही, यह भी बताया है कि आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC GD Vacancy 2026 की ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से जाए ताकि कोई भी नया अपडेट मिल सके |

SSC GD Vacancy 2026 से सम्बंधित आप सभी लोगो को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से दी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQs – SSC GD Vacancy 2026

Q1. SSC GD 2026 का नोटिफिकेशन कब जारी हुआ?

Ans: SSC GD 2026 का नोटिफिकेशन 27 नवंबर 2025 को जारी किया गया है।

Q2. SSC GD Constable 2026 में कितने पद हैं?

Ans: इस बार SSC GD 2026 में 25,487 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

Q3. SSC GD 2026 के लिए शिक्षा योग्यता क्या है?

Ans: उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है।

Q4. SSC GD 2026 के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans: न्यूनतम आयु 18 वर्ष, और अधिकतम 23 वर्ष है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट भी मिलेगी।

Q5. SSC GD 2026 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

Ans: ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चलेंगे।

Q6. SSC GD 2026 का एग्जाम कब होगा?

Ans: परीक्षा फरवरी–मार्च 2026 में होने की संभावना है।

Q7. SSC GD में वेतन कितना मिलता है?

Ans: SSC GD Constable का वेतन लगभग ₹25,000–₹35,000 प्रति माह तक होता है।

Q8. SSC GD 2026 के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans: आप SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: ssc.gov.in

A K Sah

Amit Kumar Sah is the founder and editor of Rojgar Parinam website. He has been interested in providing the latest information about government jobs, exam result , admit card, scholarships and government schemes, he has been providing reliable and useful content to help job seekers and individuals stay updated.

View all posts by A K Sah

Leave a comment