CSIR CDRI Recruitment 2025: 44 पदों पर तकनीकी सहायक व टेक्नीशियन-1 की भर्ती शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
CSIR CDRI Recruitment 2025

CSIR CDRI Recruitment 2025:- क्या आप भी सरकारी नौकरी के तलाश में है और CSIR जैसी प्रतिष्ठित संस्था में Technical Field में जॉब पाना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए एक सुनहरा मौका है। CSIR – Central Drug Research Institute (CDRI), Lucknow ने Technical Assistant और Technician-1 के कुल 44 पदों पर भर्ती का नोटिस जारी कर दिया है। इस भर्ती में Store Keeper, Engine Driver, Lascar, Driver, Peon, Welder समेत कई पदों पर आवेदन किया जा सकता है |

आप सभी योग्य उम्मीदवारों को बताना चाहते है कि सीएसआईआर सीडीआरआई भर्ती 2025 का ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 25 नवंबर 2025 से शुरू है और आवेदन का अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025 शाम 5:30 बजे तक किए जा सकते हैं।

अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको – आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, वेतन, पोस्ट डिटेल्स सहित हर जानकारी आसानी से समझने लायक भाषा में मिलेगी। इन सारी बातो को आसान भाषा में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़े |

और जो भी आवेदक सीएसआईआर सीडीआरआई भर्ती 2025 का आने का इंतजार कर रहे थे तो हम अपने इस आर्टिकल कि मदद से यह बता देना चाहेंगे कि उन सभी आवेदको का  इंतजार ख़त्म हो चूका है. क्यूंकि इंडियन कोस्ट गार्ड के द्वारा नोतिफ़िकेसन जारी कर दिया गया है |

Read Also More Latest Update:- 

जहाँ से आप सब अपना अपना फॉर्म भर सकते है ,हमारे इस आर्टिकल में सारी जानकारी बताई गई है और अंत में इम्पोर्टेन्ट लिंक उपलब्ध कराइ गई है जहाँ से आप आसानी से अपना ऑनलाइन फॉर्म फिल उप कर सकते हैं |

CSIR CDRI Recruitment 2025 -Overall

विवरण जानकारी
भर्ती का नाम CSIR CDRI Technical Assistant & Technician-1 Recruitment 2025
संस्था CSIR – Central Drug Research Institute (CDRI), Lucknow
पोस्ट Technical Assistant, Technician-1
कुल पद 44
आवेदन शुरू 25 नवंबर 2025
अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025 (5:30 PM)
अप्लाई मोड ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा → डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन → मेडिकल
आधिकारिक वेबसाइट cdri.res.in

सीएसआईआर सीडीआरआई भर्ती 2025 आवेदन करने की तिथि हुआ जारी | जाने पूरी जानकारी 

आप सभी उम्मीदवारों को बताना चाहूँगा की CSIR – Central Drug Research Institute (CDRI), Lucknow के द्वारा यह भर्ती निकाली गई है।ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 25 नवंबर 2025 से चालू हो चुकी है और आवेदन का अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025 तक  है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

CSIR CDRI Recruitment 2025

 

आप सभी युवाओं को हम, इस आर्टिकल मे हम, ना केवल सीएसआईआर सीडीआरआई भर्ती 2025 केे बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको पूरी – पूरी आवेदन प्रक्रिया  की विस्तृत स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप आशानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकेें तथा

आर्टिकल को अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकलस को प्राप्त करके इनका लाभ उठा सकेंगे |

CSIR CDRI Recruitment 2025: Notification Details

CSIR-CDRI द्वारा जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 25 नवंबर 2025 से शुरू होगी। इस भर्ती में शामिल हैं:

  • Technical Assistant – 12 पद

  • Technician-1 – 32 पद

पूरी विस्तृत अधिसूचना भी 25 नवंबर को जारी की जाएगी।

CSIR CDRI Recruitment 2025 : महत्वपूर्ण तिथियां

 
इवेंट तारीख
शॉर्ट नोटिस जारी 22 नवंबर 2025
नोटिफिकेशन रिलीज 25 नवंबर 2025
आवेदन प्रारंभ 25 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025 (5:30 PM)
फीस भुगतान अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025
एडमिट कार्ड जल्द जारी
परीक्षा तिथि जल्द जारी

 

और बताना चाहूँगा कि आवेदन करने का जो तिथि  दिया गया है  25 नवंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 (5:30 PM) तक उसी तिथि के भीतर ही अपना फॉर्म  फिल कर ले  | आप बिना किसी समस्या के अगर आपको कोई  भी परेशानी  होती है अपना फॉर्म फिलउप करने में  तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े व समझे और अपना फॉर्म  बिना किसी किसी समस्या के फिलउप कर पाएंगे | 

CSIR CDRI Vacancy 2025

  • Technical Assistant – 12 पद
  • Technician-1 – 32 पद

कुल पद: 44

CSIR CDRI Application Fee (Expected)

वर्ग शुल्क
General / OBC / EWS ₹500/-
SC / ST / PwBD ₹0/-
भुगतान मोड ऑनलाइन

 

CSIR CDRI Recruitment 2025: Educational Qualification

पोस्ट योग्यता
Technical Assistant संबंधित विषय में Bachelor’s Degree / Diploma
Technician-1 10th पास + संबंधित ट्रेड में ITI

 

CSIR CDRI Recruitment 2025: Age Limit (as on 26 Dec 2025)

श्रेणी अधिकतम आयु
UR 28 वर्ष
OBC +3 वर्ष
SC / ST +5 वर्ष
PwBD 10 से 15 वर्ष तक

 

CSIR CDRI Selection Process 2025

उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में होगा:

  1. Written Examination

  2. Document Verification

  3. Medical Test

CSIR CDRI Salary 2025

पोस्ट पे लेवल बेसिक पे
Technical Assistant Level-6 ₹35,400/-
Technician-1 Level-2 ₹19,900/-

 

CSIR CDRI Recruitment 2025: Documents Required

  • 10th/ITI/Diploma/Graduation प्रमाणपत्र

  • जन्म तिथि प्रमाणपत्र

  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू)

  • दिव्यांगता प्रमाणपत्र

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • हस्ताक्षर

  • आधार कार्ड / पहचान पत्र

  • NOC (if employed)

How to Apply Online for CSIR CDRI Recruitment 2025?

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया:

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ  cdri.res.in

CSIR CDRI Recruitment 2025

  1. होमपेज पर Vacancies सेक्शन में जाएँ

  2. TECHNICAL & SUPPORT STAFF (TECHNICIAN-1) Recruitment 2025 पर क्लिक करें

  3. Apply Online पर क्लिक करें

  4. नया रजिस्ट्रेशन करें (Name, Mobile, Email डालें)

  5. लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें

  6. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  7. आवेदन शुल्क जमा करें

  8. अंतिम सबमिशन कर फॉर्म का प्रिंट निकालें

Important Links

Apply Online Now Click Here
Download Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram || YouTube

 

निष्कर्ष – CSIR CDRI Recruitment 2025

इस लेख में हमने आपको सीएसआईआर सीडीआरआई भर्ती 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान किया गया  हैं। साथ ही, यह भी बताया है कि आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीएसआईआर सीडीआरआई भर्ती 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से जाए ताकि कोई भी नया अपडेट मिल सके |

सीएसआईआर सीडीआरआई भर्ती 2025 से सम्बंधित आप सभी लोगो को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से दी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQs – CSIR CDRI Recruitment 2025

1. कुल कितने पद हैं?

Ans :- कुल 44 पद (Technical Assistant – 12, Technician-1 – 32)

2. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans :- 26 दिसंबर 2025 (5:30 PM)

3. Application Fee कितना है?

Ans :- Gen/OBC/EWS – ₹500 SC/ST/PwBD – ₹0

4. परीक्षा कब होगी?

Ans :- परीक्षा तिथि जल्द घोषित होगी।

Leave a comment