ECGC PO Vacancy 2025: ECGC लिमिटेड में निकली 30 पदों पर भर्ती, सैलरी ₹1,69,000 तक – जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और आखिरी तारीख

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ECGC PO Vacancy 2025

ECGC PO Vacancy 2025:- आप सभी को बताना चाहूँगा कि अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी (Bank Jobs) की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। ECGC Limited (Export Credit Guarantee Corporation of India) ने Probationary Officer (PO) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

ECGC PO Vacancy 2025 के तहत कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें Generalist और Specialist दोनों कैटेगरी के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, सैलरी, और आवेदन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से देंगे।

Read Also More Latest Update:- 

जहाँ से आप सब अपना अपना फॉर्म भर सकते है ,हमारे इस आर्टिकल में सारी जानकारी बताई गई है और अंत में इम्पोर्टेन्ट लिंक उपलब्ध कराइ गई है जहाँ से आप आसानी से अपना ऑफलाइन फॉर्म फिल उप कर सकते हैं |

ECGC PO Vacancy 2025 -Overall

विवरण जानकारी
संस्था का नाम ECGC Limited (A Government of India Enterprise)
भर्ती का नाम Recruitment of Probationary Officers 2025
पद का नाम Probationary Officer (Generalist & Specialist)
कुल पदों की संख्या 30 पद
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन (Online)
आवेदन शुरू होने की तिथि 11 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2025
परीक्षा की तिथि 11 जनवरी 2026
साक्षात्कार (Interview) फरवरी / मार्च 2026
आधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in

 

ECGC PO भर्ती 2025 आवेदन करने की तिथि हुआ जारी | जाने पूरी जानकारी 

आप सभी युवाओं को हम, इस आर्टिकल मे हम, ना केवल ECGC PO भर्ती 2025 केे बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको पूरी – पूरी आवेदन प्रक्रिया  की विस्तृत स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप आशानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकेें तथा

ECGC PO Vacancy 2025

आर्टिकल को अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकलस को प्राप्त करके इनका लाभ उठा सकेंगे |

ECGC PO Vacancy 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंट तिथि
आधिकारिक अधिसूचना जारी 10 नवंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू 11 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी जल्द घोषित होगा
ऑनलाइन परीक्षा तिथि 11 जनवरी 2026
इंटरव्यू तिथि फरवरी / मार्च 2026

 

और बताना चाहूँगा कि आवेदन करने का जो तिथि  दिया गया है  11 नवंबर 2025 से 2 दिसंबर 2025 तक उसी तिथि के भीतर ही अपना फॉर्म  फिल कर ले  | आप बिना किसी समस्या के अगर आपको कोई  भी परेशानी  होती है अपना फॉर्म फिलउप करने में  तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े व समझे और अपना फॉर्म  बिना किसी किसी समस्या के फिलउप कर पाएंगे | 

ECGC PO Vacancy 2025 – पदों का विवरण (Vacancy Details)

पद का नाम रिक्त पदों की संख्या
Probationary Officer (Generalist) 28
Probationary Officer (Specialist) 02
कुल पद 30 पद

 

ECGC PO Salary 2025 (वेतनमान)

ECGC में Probationary Officer बनने पर उम्मीदवार को बेहद आकर्षक सैलरी मिलेगी।
वेतनमान इस प्रकार है 

  • Probationary Officers (Generalist / Specialist):
    ₹88,635 – 4,385(14) – 1,50,025 – 4,750(4) – 1,69,025 प्रति माह

यानी कुल मिलाकर ₹1.69 लाख तक सैलरी प्राप्त हो सकती है, साथ ही अन्य भत्ते (Allowances) और सुविधाएं अलग से दी जाएंगी।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

Probationary Officer (Generalist):

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation / Bachelor’s Degree होना आवश्यक है।

  • आवेदन के समय उम्मीदवार के पास वैध Marksheet या Degree Certificate होना चाहिए।

Probationary Officer (Specialist):

  • SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 55% अंकों के साथ और अन्य वर्गों को 60% अंकों के साथ
    मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Hindi / Hindi Translation में मास्टर डिग्री होनी चाहिए,
    जिसमें English कोर / इलेक्टिव / मेजर विषय के रूप में लिया गया हो।

आयु सीमा (Age Limit as on 01.11.2025)

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष

सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwBD) को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

वर्ग शुल्क
SC / ST / PwBD ₹175/-
अन्य सभी वर्ग ₹950/-

 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

ECGC PO भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा 

  1. ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam)

    • इसमें Objective और Descriptive Paper दोनों होंगे।

  2. साक्षात्कार (Interview)

  3. मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

तीनों चरणों में सफल अभ्यर्थियों को फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

जरूरी दस्तावेज़ (Required Documents)

  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • जन्म प्रमाण पत्र / 10वीं की मार्कशीट

  • निवास प्रमाण पत्र

  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply for ECGC PO Vacancy 2025)

चरण 1: नया रजिस्ट्रेशन करें

  1. सबसे पहले ECGC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ecgc.in पर जाएं।

ECGC PO Vacancy 2025

  1. Recruitment of Probationary Officers 2025 सेक्शन में जाएं।

  2. Apply Now पर क्लिक करें।

  3. अब “New User? Register Here” पर क्लिक करें।

  4. मांगी गई जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

चरण 2: आवेदन फॉर्म भरें

  1. लॉगिन करके अपना ECGC PO Online Form खोलें।

  2. सभी आवश्यक विवरण सही-सही भरें।

  3. मांगे गए दस्तावेज़ (Photo, Signature, Marksheet आदि) स्कैन कर अपलोड करें।

  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  5. सबमिट पर क्लिक करें और Application Form का प्रिंटआउट  लें।

Important Links

Online Apply Now Click Here 
Download Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram || YouTube

 

निष्कर्ष – ECGC PO Vacancy 2025

इस लेख में हमने आपको ECGC PO भर्ती 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान किया गया  हैं। साथ ही, यह भी बताया है कि आप अपना फॉर्म आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ECGC PO भर्ती 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से जाए ताकि कोई भी नया अपडेट मिल सके

ECGC PO भर्ती 2025 से सम्बंधित आप सभी लोगो ने  को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से डी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQs – ECGC PO Vacancy 2025

प्रश्न 1: ECGC PO Vacancy 2025 में कुल कितने पद हैं?

Ans:- कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी।

प्रश्न 2: आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans:- आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2025 है।

प्रश्न 3: ECGC PO सैलरी कितनी है?

Ans:- सैलरी ₹88,635 से ₹1,69,025 प्रति माह तक होगी।

प्रश्न 4: चयन प्रक्रिया क्या है?

Ans:- Online Exam, Interview और Medical Test के आधार पर चयन होगा।

A K Sah

Amit Kumar Sah is the founder and editor of Rojgar Parinam website. He has been interested in providing the latest information about government jobs, exam result , admit card, scholarships and government schemes, he has been providing reliable and useful content to help job seekers and individuals stay updated.

View all posts by A K Sah

Leave a comment