NFC Apprentices Recruitment 2025: 10वीं + ITI पास के लिए 405 ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू – पूरी जानकारी यहाँ देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
NFC Apprentices Recruitment 2025

NFC Apprentices Recruitment 2025 :- आप सभी को बताना चाहूँगा कि Nuclear Fuel Complex (NFC), Hyderabad के द्वारा एनएफसी अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने का नोतिफिकेसन जारी कर दिया गया है, ऑनलाइन आवेदन की तिथि 28 अक्टूबर 2025 और आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 तक रखी गई है जो भी आवेदक अपना फॉर्म NITCON DEO और MTS भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह आवेदन कर सकते है 

और जो भी आवेदक NFC Apprentices Recruitment 2025 का आने का इंतजार कर रहे थे तो हम अपने इस आर्टिकल कि मदद से यह बता देना चाहेंगे कि उन सभी आवेदक को इंतजार ख़तम हो चूका है. क्यूंकि Nuclear Fuel Complex (NFC), Hyderabad के द्वारा नोतिफ़िकेसन जारी कर दिया गया है |

इस आर्टिकल में हम आपको NFC Apprentices Recruitment 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे – जैसे कि पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, और आवेदन करने का तरीका।

Read Also More Latest Update:- 

जहाँ से आप सब अपना अपना फॉर्म भर सकते है ,हमारे इस आर्टिकल में सारी जानकारी बताई गई है और अंत में इम्पोर्टेन्ट लिंक उपलब्ध कराइ गई है जहाँ से आप आसानी से अपना ऑफलाइन फॉर्म फिल उप कर सकते हैं |

NFC Apprentices Recruitment 2025 -Overall

विवरण जानकारी
संगठन का नाम Nuclear Fuel Complex (NFC), Hyderabad
विभाग Department of Atomic Energy
पोस्ट का नाम ITI Trade Apprentice
कुल पदों की संख्या 405
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन (NAPS पोर्टल)
आवेदन शुरू होने की तिथि 28 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025
चयन प्रक्रिया मेरिट बेस्ड (ITI मार्क्स के आधार पर)
आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in
NAPS कोड E11153600013

 

NFC Apprentices भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू | जाने पूरी जानकारी 

अगर आपने 10वीं + ITI पास किया है और आप किसी सरकारी विभाग में अप्रेंटिस ट्रेनिंग करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है। Nuclear Fuel Complex (NFC), Hyderabad ने 405 ITI Trade Apprentices पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर 2025 तक NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आप सभी युवाओं को हम, इस आर्टिकल मे हम, ना केवल NFC Apprentices भर्ती 2025 केे बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको पूरी – पूरी आवेदन प्रक्रिया  की विस्तृत स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप आशानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकेें तथा

आर्टिकल को अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकलस को प्राप्त करके इनका लाभ उठा सकेंगे |

NFC Apprentices Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

कार्यक्रम तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू 28 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (संभावित) नवंबर 2025 के बाद
सिलेक्टेड लिस्ट जारी दिसंबर 2025
ट्रेनिंग शुरू जनवरी 2026 (ईमेल द्वारा सूचना दी जाएगी)

 

और बताना चाहूँगा कि आवेदन करने का जो तिथि  दिया गया है उसी तिथि के भीतर ही अपना फॉर्म  फिल कर ले  | आप बिना किसी समस्या के अगर आपको कोई  भी परेशानी  होती है अपना फॉर्म फिलउप करने में  तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े व समझे और अपना फॉर्म  बिना किसी किसी समस्या के फिलउप कर पाएंगे | 

NFC Apprentices Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए ₹0/- (कोई शुल्क नहीं)

 

NFC Apprentice Vacancy 2025 (पदों का विवरण)

ट्रेड का नाम पदों की संख्या
Fitter 126
Turner 35
Electrician 53
Machinist 17
Attendant Operator (Chemical Plant) 23
Instrument Mechanic 19
Electronics Mechanic 24
Laboratory Assistant (Chemical Plant) 1
Motor Mechanic (Vehicle) 4
Draughtsman (Mechanical) 3
Computer Operator & Programming Assistant (COPA) 59
Diesel Mechanic 4
Carpenter 5
Plumber 5
Welder 26
Stenographer (English) 1
कुल पद 405

 

NFC Apprentices Recruitment 2025: Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)

शैक्षणिक योग्यता:

  • उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा पास की हो।

  • साथ ही ITI (National Trade Certificate – NTC) पास होना चाहिए संबंधित ट्रेड में।

आयु सीमा (Age Limit – 15.11.2025 तक):

  • न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष

  • अधिकतम उम्र:

    • General: 25 वर्ष

    • OBC: 28 वर्ष

    • SC/ST: 30 वर्ष

  • जिन्होंने पहले से Apprenticeship की है या कर रहे हैं, वे आवेदन नहीं कर सकते।

NFC Apprentice 2025 Stipend (वेतन/स्टाइपेंड)

ट्रेड श्रेणी मासिक स्टाइपेंड
अधिकांश ट्रेड (Fitter, Electrician आदि) ₹10,560/-
अन्य ट्रेड (COPA, Welder आदि) ₹9,600/-

 

आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required)

  • 10वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र

  • ITI मार्कशीट व ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC)

  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • आधार कार्ड

  • पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट (SP या Commissioner से जारी)

  • बैंक पासबुक / खाता संख्या

  • पासपोर्ट साइज फोटो (2)

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रिंट कॉपी

How to Apply Online for NFC Apprentices Recruitment 2025?

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं 

NFC Apprentices Recruitment 2025

  • होमपेज पर “Login / Register” पर क्लिक करें।
  • अगर आप नए यूज़र हैं तो Register as Candidate पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।

NFC Apprentices Recruitment 2025

  • अब लॉगिन करें और “Apprenticeship Opportunities” सेक्शन खोलें।
  • सर्च बार में टाइप करें – Nuclear Fuel Complex – E11153600013
  • आपके सामने सभी ट्रेड्स की लिस्ट आ जाएगी।
  • जिस ट्रेड के लिए आवेदन करना है, उसके सामने Apply बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सभी डिटेल्स भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करें।
  • आवेदन के बाद प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

Important Links

Apply Online Now  Click Here 
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram || YouTube

 

निष्कर्ष – NFC Apprentices Recruitment 2025

इस लेख में हमने आपको NFC Apprentices भर्ती 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान किया गया  हैं। साथ ही, यह भी बताया है कि आप अपना फॉर्म आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे NFC Apprentices भर्ती 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से जाए ताकि कोई भी नया अपडेट मिल सके

NFC Apprentices भर्ती 2025 से सम्बंधित आप सभी लोगो ने  को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से डी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQs – NFC Apprentices Recruitment 2025

Q. NFC Apprentice 2025 में कुल कितनी वैकेंसी हैं?

Ans:- कुल 405 पद ITI Trade Apprentices के लिए निकाले गए हैं।

Q. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans:- 15 नवंबर 2025।

Q. योग्यता क्या चाहिए?

Ans:- 10वीं पास + ITI (NTC) संबंधित ट्रेड में।

Q. आवेदन शुल्क कितना है?

Ans:- कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

Q. चयन प्रक्रिया क्या होगी?

Ans:- ITI अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के लिए इंटरव्यू भी होगा।

A K Sah

Amit Kumar Sah is the founder and editor of Rojgar Parinam website. He has been interested in providing the latest information about government jobs, exam result , admit card, scholarships and government schemes, he has been providing reliable and useful content to help job seekers and individuals stay updated.

View all posts by A K Sah

Leave a comment