RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025 Apply Online: रेलवे में 8860 पदों पर बंपर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025

RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025 :- आप सभी को बताना चाहूँगा कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के द्वारा RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने का नोतिफिकेसन जारी कर दिया गया है, ऑनलाइन आवेदन की तिथि 21 अक्टूबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक रखी गई है जो भी आवेदक अपना फॉर्म आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह आवेदन कर सकते है |

और जो भी आवेदक आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 का आने का इंतजार कर रहे थे तो हम अपने इस आर्टिकल कि मदद से यह बता देना चाहेंगे कि उन सभी आवेदक को इंतजार ख़तम हो चूका है. क्यूंकि Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा नोतिफ़िकेसन जारी कर दिया गया है |

Table of Contents

इस आर्टिकल में हम आपको RRB NTPC Vacancy 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे – जैसे कि पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, और आवेदन करने का तरीका।

Read Also More Latest Update:- 

जहाँ से आप सब अपना अपना फॉर्म भर सकते है ,हमारे इस आर्टिकल में सारी जानकारी बताई गई है और अंत में इम्पोर्टेन्ट लिंक उपलब्ध कराइ गई है जहाँ से आप आसानी से अपना ऑफलाइन फॉर्म फिल उप कर सकते हैं |

RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025 -Overall

विवरण जानकारी
भर्ती बोर्ड रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
भर्ती का नाम RRB NTPC Graduate & Undergraduate Recruitment 2025
विज्ञापन संख्या CEN No. 06/2025 (Graduate) & 07/2025 (Undergraduate)
कुल पद 8,860
आवेदन मोड ऑनलाइन
आवेदन की शुरुआत 21 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in

 

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि हुआ जारी | जाने पूरी जानकारी 

Railway Recruitment Board (RRB) ने एक बार फिर से युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। अगर आप रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC (Non Technical Popular Categories) के Graduate और Undergraduate पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इस भर्ती के अंतर्गत Station Master, Goods Train Manager, Clerk, Typist, Ticket Clerk, Traffic Assistant सहित कुल 8,860 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 27 नवंबर 2025 तक चलेगी। आइए जानते हैं – पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया।

आप सभी युवाओं को हम, इस आर्टिकल मे हम, ना केवल RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025 केे बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको पूरी – पूरी आवेदन प्रक्रिया  की विस्तृत स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप आशानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकेें तथा

आर्टिकल को अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकलस को प्राप्त करके इनका लाभ उठा सकेंगे |

RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025: महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

इवेंट Graduate Posts Undergraduate Posts
आवेदन प्रारंभ 21 अक्टूबर 2025 28 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 27 नवंबर 2025
सुधार (Correction) तिथि 30 नवम्बर से 09 दिसम्बर 2025

 

और बताना चाहूँगा कि आवेदन करने का जो तिथि  दिया गया है उसी तिथि के भीतर ही अपना फॉर्म  फिल कर ले  | आप बिना किसी समस्या के अगर आपको कोई  भी परेशानी  होती है अपना फॉर्म फिलउप करने में  तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े व समझे और अपना फॉर्म  बिना किसी किसी समस्या के फिलउप कर पाएंगे | 

RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क
SC / ST / महिला / ESM / अल्पसंख्यक / PwBD / EBC ₹250/-
अन्य सभी अभ्यर्थी ₹500/-
भुगतान का माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI

 

शुल्क भुगतान का माध्यम:
उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं — जैसे कि

  • Debit Card / Credit Card

  • Net Banking

  • UPI आदि के माध्यम से।

RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025 – आयु सीमा (Age Limit as on 01/01/2026)

 
पोस्ट प्रकार न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
Graduate Posts 18 वर्ष 33 वर्ष
Undergraduate Posts 18 वर्ष 30 वर्ष

आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी — SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष।

RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025 – शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास नीचे दी गई शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है 

Graduate Posts (CEN 06/2025)

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री अनिवार्य।

  • Junior Accounts Assistant / Clerk पदों के लिए टाइपिंग स्किल आवश्यक है।

Undergraduate Posts (CEN 07/2025)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास (Intermediate) या इसके समकक्ष परीक्षा।

  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक आवश्यक (SC/ST/PwBD/ESM को छूट)।

  • Typing proficiency in English / Hindi on Computer आवश्यक।

RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025 – पदों का विवरण 

Graduate Level (CEN 06/2025)

पद का नाम आयु सीमा कुल पद प्रारंभिक वेतन
Chief Commercial-cum-Ticket Supervisor 18–33 वर्ष 161 ₹35,400/-
Station Master 18–33 वर्ष 615 ₹35,400/-
Goods Train Manager 18–33 वर्ष 3416 ₹29,200/-
Junior Accounts Assistant-cum-Typist 18–33 वर्ष 921 ₹29,200/-
Senior Clerk-cum-Typist 18–33 वर्ष 638 ₹29,200/-
Traffic Assistant 18–33 वर्ष 59 ₹25,500/-
कुल पद 5810

 

Undergraduate Level (CEN 07/2025)

पद का नाम आयु सीमा कुल पद प्रारंभिक वेतन
Commercial-cum-Ticket Clerk 18–30 वर्ष 2424 ₹21,700/-
Accounts Clerk-cum-Typist 18–30 वर्ष 394 ₹19,900/-
Junior Clerk-cum-Typist 18–30 वर्ष 163 ₹19,900/-
Trains Clerk 18–30 वर्ष 77 ₹19,900/-
कुल पद 3050

 

 कुल मिलाकर – 8,860 पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025- चयन प्रक्रिया (Selection Process)

भर्ती प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होंगे 

  • 1st Stage CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
  • 2nd Stage CBT
  • Typing Skill Test / Aptitude Test (यदि लागू हो)
  • Document Verification (दस्तावेज़ जांच)
  • Medical Test (चिकित्सीय परीक्षण)

सभी चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

RRB NTPC Exam Pattern 2025 (Stage-I CBT)

विषय प्रश्न अंक
General Awareness 40 40
Mathematics 30 30
General Intelligence & Reasoning 30 30
कुल 100 100

 

 परीक्षा अवधि: 90 मिनट (PwBD उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट)
 नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर ⅓ अंक काटा जाएगा।

RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025 – आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required)

स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों कि पूर्ति करनी होगी जो निम्न प्रकार है :- 

  • 10वीं  का  मार्कशीट
  • 10वीं का सर्टिफिकेट 
  • 12वीं का मार्कशीट 
  • 12वीं का सर्टिफिकेट
  • डिग्री का मार्कशीट 
  • डिग्री का सर्टिफिकेट 
  • मोबाइल नंबर 
  • इमेल आईडी 
  • फोटो
  • सिगनेचर
  • और लगने वाले अन्य दस्तावेज 

RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी जो आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार रहेगा :-

  • आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 के लिए सबसे पहले उनके अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा जो इस प्रकार रहेगा 

RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025

  • होम पेज पर आने के बाद आपलोगों को विकल्प मिलेगा Apply उसपर क्लिक करना है 
  • उसी  पेज  में आपको New Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा 

RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म  जिसे ध्यान पूर्वक भरना होगा 
  • अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा , उसके बाद आपको लॉगइन आईडी  और पासवर्ड प्राप्त होगा 

RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025

  • दिए गए लॉगइन आईडी  और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा 
  • पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा 
  • मांगे जाने वाले सभी जानकारी एवं सभी आवश्यक दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा 
  • और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा 
  • ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करके रख लेना है अपने पास

Important Links

Apply Online Now ( Graduate)   Click Here 
Apply Online Now ( Undergraduate ) Click Here 
Download Notification (Graduate) Click Here
Download Notification (Undergraduate) Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram || YouTube

 

निष्कर्ष – RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025

इस लेख में हमने आपको आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान किया गया  हैं। साथ ही, यह भी बताया है कि आप अपना फॉर्म आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से जाए ताकि कोई भी नया अपडेट मिल सके

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 से सम्बंधित आप सभी लोगो ने  को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से डी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQs – RRB NTPC Graduate & Undergraduate Vacancy 2025

Q1. RRB NTPC का पूरा नाम क्या है?

Ans: RRB NTPC का पूरा नाम “Non-Technical Popular Categories” है, जिसे रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा आयोजित किया जाता है।

Q2. RRB NTPC 2025 में कितनी कुल वैकेंसी निकली हैं?

Ans: इस बार रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा कुल 8,860 पदों पर भर्ती निकाली गई है — जिसमें Graduate और Undergraduate दोनों स्तर की वैकेंसी शामिल हैं।

Q3. RRB NTPC Graduate Posts के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans: Graduate लेवल के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 है।

Q4. RRB NTPC Undergraduate Posts के लिए आवेदन कब तक चलेगा?

Ans: Undergraduate (12वीं पास) वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन 27 नवंबर 2025 तक किया जा सकता है।

Q5. RRB NTPC के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

Ans: Graduate Posts के लिए उम्मीदवार के पास Graduation Degree होना जरूरी है। Undergraduate Posts के लिए उम्मीदवार को 12वीं (Intermediate) पास होना चाहिए।

Q6. RRB NTPC में आवेदन शुल्क कितना है?

Ans: SC/ST/महिला/PwBD/ESM/EBC/Minorities: ₹250/- अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: ₹500/- भुगतान ऑनलाइन माध्यम (UPI/Net Banking/Debit-Credit Card) से किया जा सकता है।

Q7. RRB NTPC 2025 की आयु सीमा क्या है?

Ans: Graduate Posts के लिए: 18 से 33 वर्ष Undergraduate Posts के लिए: 18 से 30 वर्ष (SC/ST/OBC को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।)

A K Sah

Amit Kumar Sah is the founder and editor of Rojgar Parinam website. He has been interested in providing the latest information about government jobs, exam result , admit card, scholarships and government schemes, he has been providing reliable and useful content to help job seekers and individuals stay updated.

View all posts by A K Sah

Leave a comment