RRB Group D Application Status 2025: ऐसे करें ऑनलाइन चेक, जानें Reject और Accept का मतलब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RRB Group D Application Status 2025

RRB Group D Application Status 2025 :- क्या आपने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी 32,438 पदों पर निकली भर्ती के लिए फॉर्म भरा था और अब यह सोच रहे हैं कि आपका फॉर्म Accept हुआ है या Reject? तो खुशखबरी ये है कि RRB ने Application Status Link एक्टिवेट कर दिया है। अब सभी उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन की स्थिति बहुत आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको RRB Group D Application Status 2025 चेक करने का तरीका, फॉर्म Reject होने के कारण, Accept/Reject का मतलब और Direct Link देने वाले हैं।

RRB Group D Application Status 2025 के लिंक एक्टिव कर दिया  है और वह आवेदक अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर पाएंगे , पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके |

Latest More Update:- 

इस लेख के अंत  में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराइ गई है जहा से आप आसानी से अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर पाएंगे कर सकते है

RRB Group D Application Status 2025 :-Overall

जानकारी विवरण
लेख का नाम RRB Group D Application Status 2025
भर्ती बोर्ड रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पद का नाम ग्रुप डी
कुल पद 32,438
कुल आवेदन 1,08,22,423
Application Status जारी 23 सितंबर 2025
प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in

 

RRB Group D Application Reject होने के कारण

अगर आपका फॉर्म Reject हो गया है, तो उसके ये कारण हो सकते हैं –

  • आवेदन फॉर्म में गलत/अधूरी जानकारी भरना।
  • गलत फोटो या सिग्नेचर अपलोड करना।
  • योग्यता या पात्रता पूरी न करना।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान न करना।
  • एक से ज्यादा फॉर्म भरना।

Accept और Reject Status का मतलब 

  • Provisionally Accepted (स्वीकृत) → आपका फॉर्म सही है और आगे की प्रक्रिया के लिए स्वीकार कर लिया गया है।
  • Provisionally Accepted with Conditions → फॉर्म स्वीकार हुआ है लेकिन कुछ शर्तें लागू हैं।
  • Rejected (अस्वीकृत) → आपका फॉर्म रद्द कर दिया गया है।

RRB Group D Selection Process 2025 – चयन प्रक्रिया 

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों के आधार पर किया जाएगा। नीचे पूरी प्रक्रिया दी गई है:

 1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) देनी होगी।

  • इसमें जनरल साइंस, मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस & करंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और इसमें 90 मिनट का समय मिलेगा।

  • हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

2. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को PET के लिए बुलाया जाएगा।

  • पुरुष उम्मीदवार – 35 किग्रा वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी और 1000 मीटर दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी।

  • महिला उम्मीदवार – 20 किग्रा वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी और 1000 मीटर दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी।

3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)

PET पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, कैटेगरी सर्टिफिकेट आदि की जांच की जाएगी।

4. मेडिकल एग्जामिनेशन

अंत में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा, जिसमें यह देखा जाएगा कि वे रेलवे की नौकरी के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हैं या नहीं।

RRB Group D Exam Pattern 2025

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 में चयन का पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा। इसका पैटर्न इस प्रकार है:

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) पैटर्न

विषय (Subjects) प्रश्नों की संख्या अंक (Marks) समय (Time)
जनरल साइंस (General Science) 25 25  
गणित (Mathematics) 25 25  
जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग 30 30  
जनरल अवेयरनेस & करंट अफेयर्स 20 20  
कुल (Total) 100 100 90 मिनट

 

 महत्वपूर्ण बातें:

  • परीक्षा ऑनलाइन (CBT) होगी।

  • कुल प्रश्न: 100 (हर प्रश्न 1 अंक का होगा)।

  • कुल समय: 90 मिनट (PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे)।

  • नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेंगे

RRB Group D Application Status 2025 करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

Application Stutus Check करते समय आपको निम्नलिखित डिटेल्स की जरूरत होगी:

  • रजिस्ट्रेशन नंबर

  • जन्म तिथि (Date of Birth)

  • ईमेल आईडी

  • मोबाइल नंबर

उपुक्त सभी आवश्यक सभी दस्तावेजों कि पूर्ति करके आप अपना Application Status Check कर सकते है ?

RRB Group D Application Status 2025 कैसे चेक करें? 

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

RRB Group D Application Status 2025

  • अब RRB Account Credential से लॉगिन करें।

  • अपना Mobile Number और Password डालें और साइन-इन करें।

  • अब आपके सामने Dashboard खुल जाएगा।

  • यहां पर Application History पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आपके सामने आपका Application Status दिखाई देगा।

Important Links

Application Status Check Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram || YouTube

 

निष्कर्ष:-RRB Group D Application Status 2025

इस लेख में हमने आपको आरआरबी ग्रुप डी आवेदन स्थिति 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान किया गया  हैं। साथ ही, यह भी बताया है कि आप अपना Application Status Check कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RRB Group D Application Status 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से जाए ताकि कोई भी नया अपडेट मिल सके

RRB Group D Application Status 2025 से सम्बंधित आप सभी लोगो ने  को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से डी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQ’s – RRB Group D Application Status 2025

Q. रेलवे ग्रुप डी एप्लीकेशन स्टेटस कब जारी हुआ?

Ans:- 23 सितंबर 2025 को जारी किया गया।

Q. रेलवे ग्रुप डी एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans:- RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Login करके Application History में देख सकते हैं।

Q. अगर मेरा फॉर्म Reject हो गया है तो क्या करूं?

Ans:- आपको इस बार का एग्जाम देने का मौका नहीं मिलेगा, अगली भर्ती का इंतजार करना होगा।

A K Sah

Amit Kumar Sah is the founder and editor of Rojgar Parinam website. He has been interested in providing the latest information about government jobs, exam result , admit card, scholarships and government schemes, he has been providing reliable and useful content to help job seekers and individuals stay updated.

View all posts by A K Sah

Leave a comment