EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025 : एकलव्य स्कूल में निकली बंपर भर्ती, 7267 पदों पर मौका – ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025 :- आप सभी को बताना चाहूँगा कि एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) के द्वारा शिक्षक एवं गैर शिक्षण भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने का नोतिफिकेसन जारी कर दिया गया है, ऑनलाइन आवेदन की तिथि 19 सितम्बर 2025 से 23 अक्टूबर 2025 तक रखी गई है जो भी आवेदक अपना फॉर्म ईएमआरएस शिक्षण और गैर-शिक्षण रिक्तियां 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह आवेदन कर सकते है |

और जो भी आवेदक ईएमआरएस शिक्षण और गैर-शिक्षण रिक्तियां 2025 का आने का इंतजार कर रहे थे तो हम अपने इस आर्टिकल कि मदद से यह बता देना चाहेंगे कि उन सभी आवेदको का  इंतजार ख़तम हो चूका है. क्यूंकि एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS)  के द्वारा नोतिफ़िकेसन जारी कर दिया गया है |

Table of Contents

Read Also More Latest Update:- 

जहाँ से आप सब अपना अपना फॉर्म भर सकते है ,हमारे इस आर्टिकल में सारी जानकारी बताई गई है और अंत में इम्पोर्टेन्ट लिंक उपलब्ध कराइ गई है जहाँ से आप आसानी से अपना ऑफलाइन फॉर्म फिल उप कर सकते हैं |

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025 -Overall

जानकारी  विवरण
भर्ती का नाम  EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025
पदों की संख्या  7267
आवेदन शुरू  19 सितम्बर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2025
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  nests.tribal.gov.in

 

ईएमआरएस शिक्षण और गैर-शिक्षण रिक्तियां 2025 ,ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि हुआ जारी | जाने पूरी जानकारी 

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) NESTS ने प्रिंसिपल, TGT, PGT, स्टाफ नर्स (महिला), हॉस्टल वार्डन, अकाउंटेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) और लैब अटेंडेंट जैसे टीचिंग व नॉन-टीचिंग पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है।

कुल 7267 पदों पर यह भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 19 सितम्बर 2025 से हो चुकी है और आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2025 है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

आप सभी युवाओं को हम, इस आर्टिकल मे हम, ना केवल शिक्षक एवं गैर शिक्षण भर्ती 2025 केे बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको पूरी – पूरी आवेदन प्रक्रिया  की विस्तृत स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप आशानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकेें तथा

आर्टिकल को अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकलस को प्राप्त करके इनका लाभ उठा सकेंगे |

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंट तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 19 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 23 अक्टूबर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि जल्द अपडेट होगा
रिजल्ट जारी होने की तिथि जल्द अपडेट होगा

 

और बताना चाहूँगा कि आवेदन करने का जो तिथि  दिया गया है उसी तिथि के भीतर ही अपना फॉर्म  फिल कर ले  | आप बिना किसी समस्या के अगर आपको कोई  भी परेशानी  होती है अपना फॉर्म फिलउप करने में  तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े व समझे और अपना फॉर्म  बिना किसी किसी समस्या के फिलउप कर पाएंगे | 

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025 Application Fees          

महिला / SC / ST / PwBD उम्मीदवारों के लिए

पोस्ट आवेदन शुल्क प्रोसेसिंग शुल्क कुल
Principal 0 ₹500 ₹500
PGT & TGT 0 ₹500 ₹500
Non-Teaching Staff 0 ₹500 ₹500

 

अन्य उम्मीदवारों के लिए

पोस्ट आवेदन शुल्क प्रोसेसिंग शुल्क कुल
Principal ₹2000 ₹500 ₹2500
PGT & TGT ₹1500 ₹500 ₹2000
Non-Teaching Staff ₹1000 ₹500 ₹1500

 

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025:- आयु सीमा

पद का नाम अधिकतम आयु
Principal 50 वर्ष
PGT 40 वर्ष
TGT 35 वर्ष
Accountant 30 वर्ष
Clerk (JSA) 30 वर्ष
Lab Attendant 30 वर्ष

 

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
Principal स्नातकोत्तर + B.Ed + 8-12 साल का अनुभव
PGT प्रासंगिक विषय में स्नातकोत्तर + B.Ed
TGT प्रासंगिक विषय में स्नातक + B.Ed + CTET/STET
Hostel Warden किसी भी स्ट्रीम से स्नातक
Female Staff Nurse B.Sc Nursing
Accountant वाणिज्य/अकाउंट्स में स्नातक
Clerk (JSA) 12वीं पास + हिंदी/अंग्रेज़ी टाइपिंग स्किल
Lab Attendant 10वीं/12वीं साइंस से पास + लैब डिप्लोमा/सर्टिफिकेट

 

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025:- रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

पद का नाम पदों की संख्या
Principal 225
PGT 1460
TGT 3962
Hostel Warden 635
Female Staff Nurse 550
Accountant 61
Clerk (JSA) 228
Lab Attendant 146
कुल पद 7267

 

ईएमआरएस शिक्षण और गैर-शिक्षण भर्ती 2025 सैलरी (Salary Structure)

  • Principal : लेवल 12 (₹78,800 – ₹2,09,200)

  • PGT : लेवल 8 (₹47,600 – ₹1,51,100)

  • TGT : लेवल 7 (₹44,900 – ₹1,42,400)

  • Librarian : लेवल 7 (₹44,900 – ₹1,42,400)

  • Art/Music/Physical Education Teacher : लेवल 6 (₹35,400 – ₹1,12,400)

  • Staff Nurse (Female) : लेवल 5 (₹29,200 – ₹92,300)

  • Hostel Warden : लेवल 5 (₹29,200 – ₹92,300)

  • Accountant : लेवल 6 (₹35,400 – ₹1,12,400)

  • JSA : लेवल 2 (₹19,900 – ₹63,200)

  • Lab Attendant : लेवल 1 (₹18,000 – ₹56,900)

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025 – चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • पोस्ट के अनुसार अलग-अलग चयन प्रक्रिया होगी।

  • पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025 – आवश्यक दस्तावेज़

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों कि पूर्ति करनी होगी जो निम्न प्रकार है :- 

  • 10वीं  का  मार्कशीट
  • 10वीं का सर्टिफिकेट 
  • 12वीं का मार्कशीट 
  • 12वीं का सर्टिफिकेट
  • डिग्री का मार्कशीट 
  • डिग्री का सर्टिफिकेट 
  • जाती प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • इमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • और लगने वाले अन्य दस्तावेज 

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो भी उम्मीदवार ईएमआरएस शिक्षण और गैर-शिक्षण भर्ती 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025 के लिए सबसे पहले उनके अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा जो इस प्रकार रहेगा 

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025

  • होम पेज पर आने के बाद आपलोगों को विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करना है 
  • उसी  पेज  में आपको New Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा 

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म  जिसे ध्यान पूर्वक भरना होगा 
  • अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा , उसके बाद आपको लॉगइन आईडी  और पासवर्ड प्राप्त होगा 

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025

  • दिए गए लॉगइन आईडी  और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा 
  • पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा 

EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025

  • मांगे जाने वाले सभी जानकारी एवं सभी आवश्यक दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा 
  • और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना होगा 
  • ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करके रख लेना है अपने पास

Important Links

Apply Online Click Here 
Download Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Us Our Social Media Channel WhatsApp || Telegram || YouTube

 

निष्कर्ष – EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025

इस लेख में हमने आपको ईएमआरएस शिक्षण और गैर-शिक्षण भर्ती 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान किया गया  हैं। साथ ही, यह भी बताया है कि आप अपना फॉर्म आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ईएमआरएस शिक्षण और गैर-शिक्षण भर्ती 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से जाए ताकि कोई भी नया अपडेट मिल सके

ईएमआरएस शिक्षण और गैर-शिक्षण भर्ती 2025 से सम्बंधित आप सभी लोगो ने  को बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुआ होगा  यदि यह लेख आप सभी लोगो के लिए यूजफुल साबित होता है तो इस महत्वपूर्ण लेख को आप सोशल मीडिया पर जरूर सेयर करें और साथ ही साथ कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयाश करें कि आप सभी लोगो को हमारे तरफ से डी गई जानकारी कैसा लगा है |

FAQs – EMRS Teaching & Non-Teaching Vacancy 2025

Q1. EMRS Recruitment 2025 में आवेदन की आखिरी तारीख क्या है?

Ans:- आवेदन की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2025 है।

Q2. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है या ऑफलाइन?

Ans:- पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Q3. कौन-कौन से पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है?

Ans:- इस भर्ती में Principal, PGT, TGT, Female Staff Nurse, Hostel Warden, Accountant, Clerk (JSA), Lab Attendant के पद शामिल हैं।

Q4. आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

Ans:- आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर।

Q5. चयन प्रक्रिया क्या है?

Ans:- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन + मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

Leave a comment